अम्बिकापुर @तेज रफ्तार ट्रक व टीपर में भिड़ंत,टीपर ड्राइवर की दर्दनाक मौत,वाहन में फंसा रहा शव

Share

अम्बिकापुर 21 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की दोपहर शहर से लगे शंकरघाट के समीप तेज रफ्तार ट्रक व गिट्टी लोड टीपर में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में टीपर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव काफी देर तक वाहन में ही दबकर फंसा रहा। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद टीपर चालक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं ट्रक जब कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
शहर से लगे ग्राम फतेहगढ़, सरनापारा निवासी चंद्रिका प्रसाद पैंकरा 22 वर्ष टीपर (गिट्टी-बालू ढोने वाला मिनी ट्रक) क्रमांक सीजी 15 डीएक्स- 8532 चलाता था। शुक्रवार को वह बरियों से गिट्टी लोड कर दोपहर करीब 2 बजे तेज रफ्तार में अंबिकापुर आ रहा था। वह अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर शहर से लगे शंकर घाट स्थित खनिज बैरियर के पास पहुंचा ही था कि अंबिकापुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक बीआर 25 जीए 8685 से उसकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर में टीपर वाहन के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक चंद्रिका की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव वाहन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरु की।
शव निकालने में लगे 1 घंटे
टीपर चालक का शव वाहन में बुरी तरह से फंसा हुआ था। पुलिस ने सबसे पहले ट्रैक्टर से टीपर व ट्रक को अलग करना चाहा लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके। अंत में हाइड्रा की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीपर चालक का शव बाहर निकालने में कामयाब रही।
पुलिस ने जब्त किया ट्रक
हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक रायपुर से साबुन लोड कर बिहार में सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है, वहीं चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे में टीपर चालक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply