अम्बिकापुर @डॉ. आरएन गुप्ता ने सीएमएचओ व डॉ. रेलवानी सिविल सर्जन का कार्यभार किया ग्रहण

Share


अम्बिकापुर 21 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा जिला सरगुजा के लिए डॉ. आरएन गुप्ता वरिष्ठ भेषज विशेषज्ञ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ. जेके रेलवानी वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ को सिविल सर्जन जिला अस्पताल अंबिकापुर नियुक्त किया है। दोनों चिकित्सक ने अपना-अपना कार्यभार कार्यालय में शुक्रवार को ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता वरिष्ठ भेषज विशेषज्ञ हैं। जो लंबे समय से जिला अस्पताल अंबिकापुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सर्वसुलभ स्वास्थ सुविधा आम जनता तक पहुंचाने हेतु सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है। शासन की प्रमुख योजनाएं का क्रियान्वयन किया जाना है। लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगा।
डॉ. जेके रेलवानी शिशु रोग विशेषज्ञ हैं जो लंबे समय से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देशानुसार डॉ. रेलवानी को एमसीएच जिला अस्पताल का प्रभारी बनाया गया था। उन्होंने कहा ह कि शासन को समस्त योजनाएं आम जनता तक सुलभता से पहुंचे। आम जनता से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया की अच्छा व्यवहार करें। किसी प्रकार की कोताही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कार्यक्रम में डॉ. किंडो, डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, डॉ. भाजगावली, डॉ. पुष्पेंद्र राम, डॉ. अमीन फिरदौसी, संतोष भारद्वाज, राम प्रवेश सिंह, लव कुश मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, नवीन कश्यप, संदीप, प्रीति, सुमन, मीना एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply