सूरजपुर,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। ग्राम रविन्द्रनगर निवासी नरेन्द्र देवनाथ ने थाना जयनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.07.23 को खेत से काम करके घर पहुंचा देखा कि घर का दरवाजा खुला है घर अंदर से एक लड़का बाहर निकला और तेजी से भागा कुछ दूरी पर उसका साथी स्कूटी लेकर खड़ा था उसके साथ भाग निकला। घर के अंदर जाकर देखे तो सोने का झुमका, सोने का लाकेट व 5 हजार रूपये नगदी वहां नहीं था अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादसं. के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाना जयनगर पुलिस ने विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही अम्बिकापुर निवासी आदर्श भोई व अरविन्द गुप्ता को दबिश देकर पकड़ा। पूछताछ पर दोनों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिनके निशानदेही पर सोने का झुमका व सोने का लाकेट कीमत 35 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त कर आरोपी आदर्श भोई पिता लक्ष्मी प्रसाद भोई उम्र 24 वर्ष निवासी देवीगंज रोड़ अम्बिकापुर एवं अरविन्द गुप्ता पिता स्व. जवाहर गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी मिशन चौक अम्बिकापुर को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर शिवकुमार खुटे, एएसआई वरूण तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक साहू, आरक्षक रमेश कसेरा, विकास मिश्रा, राजकुमार पासवान, सैनिक आलम व नोहर राजवाड़े सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …