अम्बिकापर,20 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर के निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक शराब के नशे में पाए गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। वहीं 2 व्याख्याताओं का माह जुलाई का वेतन रोक दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारीकर अवगत कराया गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी उदयपुर रविकांत यादव द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय में उपलब्ध कराया था। जिसमें प्राशा धौरापारा में पदस्थ प्रधान पाठक नारसिंह मरकाम तथा प्राशा सलकापारा में पदस्थ सहा शिएलबी सुनील कुजूर शराब का सेवन कर विद्यालय आने एवं अध्ययन-अध्यापन नहीं कराने का उल्लेख किया गया था। निरीक्षण दिवस को भी उक्त दोनों शिक्षक शराब का सेवन कर विद्यालय आए थे। जिनपर कार्रवाई करते हुए प्रथम दृष्टया कदाचार के दोषी पाए जाने के फलस्वरूप निलंबित कर दिया गया है। वहीं शास हाई स्कूल सोनतराई के निरीक्षण में अरूणा मसीह व्याख्यात एलबी (प्रभारी प्राचार्य) तथा सरिता खलखो व्याख्याता एलबी अनुपस्थित पाए जाने के कारण माह जुलाई का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …