बिलासपुर,19 जुलाई 2023 (ए)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जोन मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के बीच अजगर सांप निकलने से हड़कंप मच गया। एक स्टॉल संचालक ने अजगर को पकडऩे का असफल प्रयास भी किया।
दरअसल पटरी के किनारे और रेलवे स्टेशन परिसर में मोटे-मोटे चूहों का आतंक है। इन चूहों के लालच में अक्सर रेलवे स्टेशन के आसपास जहरीले सर्प निकलते रहते हैं। बताया जाता है कि इसी क्रम में प्लेटफार्म नंबर 4-5 में एक अजगर चूहों का शिकार करने निकला था। अचानक एक यात्री की नजर अजगर पर पड़ी और इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग अजगर को देखने जुटने लगे, इसी बीच एक स्टॉल संचालक ने हिम्मत करते हुए अजगर को पूंछ से पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद अजगर भी सजग हो गया और प्लेटफार्म को पार कर झाडिय़ों में गुम हो गया। यात्रियों को इसकी सूचना रेलवे अमले को दी, मगर रेलवे अमले से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …