कोरबा@धड़ल्ले से बिना अनुमति के हो रही नीलगिरी की कटाई

Share


-राजा मुखर्जी-
कोरबा 19 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा सब डिवीजन के जटगा में नीलगिरी के पेड़ों की कटिंग का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय सरपंच द्वारा इस काम को अंजाम देने की बात सामने आ रही है साथ ही उसके द्वारा दावा किया जा रहा है कि पेड़ की कटाई के लिए सरकारी अनुमति की जरूरत उसे नहीं है जिसपर स्थानीय लोगों ने उक्त मामले की जानकारी एसडीएम को अवगत करा दि है। उक्त मामला तब सामने आया जब पेड़ों के दरख्तों को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था तब कुछ लोगों ने वाहन रूकवाकर पूछताछ की जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया। तब स्पष्ट हुआ कि नीलगिरी के पेड़ आसपास के इलाके में लगे हुए थे जिनकी कटाई सीधे तौर पर सरपंच के द्वारा कराई गई है जिसे जटगा के ग्रामीण बैंक के पास स्टोर कर के रखा गया है। वर्तमान में काफी संख्या में कटाई के नमूने यहां पर रखे हुए हैं। जानकारी मिली कि नीलगिरी से संबंधित पेड़ राजस्व दायरे में लगे थे द्य ऐसे सभी मामलों में पेड़ों की कटिंग-छटिंग करने के लिए नियमानुसार एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी होतढ्ढ है और इसके अभाव में कार्यवाही का भी प्रावधान है। इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा के संज्ञान में दिया गया है जिस पर उन्होंने उक्त मामले की जांच करवाने और अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply