कोरबा,19 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। हरेली तिहार के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगçढ़या ओलंपिक खेलों का शुभारम्भ हो गया हैं। कोरबा जिले मे भी पूरे जोश के साथ शासन द्वारा गठित राजीव युवा मितान क्लब खेल आयोजन कराने को लेकर सक्रिय है। इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक एवं विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने विभिन्न क्लबों का दौरा कर उत्साहवर्धन कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 25 एवं 42 के क्लबों मे खेल आयोजन में पहुंचे राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अभय तिवारी ने कहा कि ये मात्र खेल नहीं, बल्कि हमारे जीवन को अनुशासित रखने का माध्यम भी हैं तथा छत्तीसगढ़ की जनता इससे वाकिफ हो सके।उन्होंने अपील किया कि छत्तीसगढ़ कि जनता अपने पारम्परिक खेलों में रूचि लेते हुए प्रदेश का मान भी बढ़ाएं। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद शैलेन्द्र सिंह,जिला कॉंग्रेस कमेटी के सयुंक्त महामंत्री राजेश यादव ,मो. आबिद अली, राजू वर्मन, अफताब खान, कुसुम मिश्रा आदि क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …