चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़@दावेदारी करना अलग बात है,मौका देना ऊपर वाले के हाथ है:विनय उपाध्याय

Share

2010 में एसईसीएल से मिला था 156200 का काम,जिससे हुई थी व्यवसाय की शुरुआत,आज अरबों का काम है इनके पास
टी एस बाबा के कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस की विचारधारा से भी हुआ जुड़ावःविनय उपाध्याय
चिरमिरी में जन्मे और अब अपने क्षेत्र के लिए कुछ करने के उद्देश्य से राजनीति में आना चाहते हैं विनय उपाध्याय
विनय उपाध्याय के सफल व्यवसाय से हजारों को मिला है रोजगार
इनके सानिध्य में एक हजार से ज्यादा लोग कर रहे काम,जिनके पास नहीं था कोई रोजगार
आइए जानते हैं इंजीनियर व विधायक प्रत्याशी के दौड़ में शामिल विनय उपाध्याय के बारे में


-रवि सिंह-
चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़,19 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ विधानसभा में विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक प्रत्याशी के चेहरे की तलाश हो रही है, इस समय वर्तमान विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल को दोबारा मौका मिलेगा कि नहीं इस बात पर संदेह जताया जा रहा है, वही उन्हीं के हम नाम वाले व्यक्ति विनय उपाध्याय को विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर तैयार किए जाने की खबर है, जिस पर हमने विनय उपाध्याय से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे नहीं पता है कि मैं विधानसभा प्रत्याशी हो सकता हूं, पर यह जरूर है यदि पार्टी मौका देती है तो क्षेत्र की जनता व पार्टी दोनों को निराश नहीं करूंगा, दावेदारी करना अलग बात है और मौका देना ऊपर वाले के हाथ है, पार्टी का सदस्य हूं पार्टी की विचारधाराओं से जुड़ा हुआ हूं, पार्टी के लिए यदि कुछ करने का मौका मिलता है तो पीछे नहीं हटूंगा और मेरा प्रत्याशी बनना तय है ऐसी बात नहीं है, हां इस समय मेरे नाम को लेकर क्षेत्र में चर्चा है मुझसे भी लोग पूछते हैं पर मैं यही कहता हूं कि फैसला मेरा नहीं पार्टी का होगा, पार्टी यदि मुझे प्रत्याशी तय करती है तो मैं जरूर लड़ूंगा, हां यह बात अलग है की जनसंपर्क कर रहा हूं लोगों से मुलाकात हो रही है मेरे समर्थक चाहते हैं कि मैं चुनाव लडू, इस समय आप के बैनर पोस्टर खूब लग रहे हैं इस पर जब घटतीघटना ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे समर्थक लगा रहे हैं इस बात की जानकारी मुझे भी मिली है पर मुझसे बिना बताए या पूछे लगाया गया है समर्थकों का स्नेह व प्रेम है, बैनर पोस्टर लगने से प्रत्याशी तय नहीं होते, प्रत्याशी तय होने के लिए बहुत चीजों के पैरामीटर पर खरा उतरना पड़ता है, यदि उस पैरामीटर पर मैं खरा उतरूंगा तो पार्टी मुझे भी टिकट दे सकती है।
दैनिक घटती घटना से चर्चा करते हुए विनय उपाध्याय ने कहा कि मेरा प्रत्याशी बनना तय है यह नहीं है यह समय की बात है पर यदि प्रत्याशी बनता हूं और मुझे कांग्रेस मौका देती है तो उसके भरोसे को कायम रखने का प्रयास करूंगा, जनता सर्वोपरि है जनता के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा, बतौर जनप्रतिनिधि मेरा प्रयास रहता है कि जनता के लिए जो बन सके करो यही वजह है कि मैं अपने व्यवसाय में लोगों को रोजगार देने का प्रयास करता हूं, अपने व्यवसाय को बढ़ाना का उद्देश सिर्फ क्षेत्र के लोगों को रोजगार देना है। मैं अपने कार्यों से कितने लोगों को रोजगार दे सकता हूं इस पर मैं काम करता हूं यही वजह है कि आज मेरे साथ तकरीबन 1000 लोग काम कर रहे हैं यह भी एक सेवा ही है जिसे समझने की जरूरत है।
विनय उपाध्याय के जीवन पर डालते हैं प्रकाश
विनय उपाध्याय के पिताजी स्वर्गीय मुक्तिनाथ उपाध्याय जो 1962 में एसईसीएल में मेडिकल स्टाफ के पद पर पदस्थ हुए और उसी समय उनका चिरमिरी आगमन हुआ, स्वर्गीय मुक्तिनाथ उपाध्याय के चार बच्चे थे जिसमें 3 लड़की और एक लड़का था जिनका नाम विनय उपाध्याय जिनका जन्म 26 दिसंबर 1976 में चिरमिरी के डोमानहिल में हुआ, कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक की शिक्षा इन्होंने केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी से पूरी की इसके बाद दिल्ली में इन्होंने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री 1999 में प्राप्त की, देश के प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में इन्होंने तकरीबन 4 साल नौकरी की इसके बाद 2010 में पहली बार एसईसीएल से इन्हें 156200 का पहला टेंडर मिला जिसके बाद इन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज अरबों का काम इनके पास मौजूद है जिसमें हजारों लोग को रोजगार भी मिला हुआ है। पिताजी इनके 1998 में एसईसीएल से सेवानिवृत्त हुए और इनके पिताजी का निधन 25 जनवरी 2023 में हुआ।
टीएस बाबा के विचारों से प्रभावित होकर राजनीति में किया प्रवेश
इंजीनियर एवम चिरमिरी क्षेत्र के सफल व्यवसाई विनय उपाध्याय बताते हैं सरगुजा महराज और वर्तमान में उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के सानिध्य में उनसे प्रेरित होकर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को उन्होंने अपनाया,विनय उपाध्याय मुख्य रूप से टी एस सिंहदेव समर्थक माने जाते हैं और वह उन्हीं को अपना राजनीतिक प्रेरणा का मुख्य व्यक्ति बताते हैं। व्यवसाय में सफल एवम क्षेत्र में लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे विनय उपाध्याय चिरमिरी के साथ ही अविभाजित कोरिया जिले के बड़े व्यवसाइओं में गिने जाते हैं।
सफल व्यवसाई में आती है इनकी गिनती
विनय व्यवसाय में काफी सफल हैं और उन्होंने क्षेत्र में रोजगार भी बेरोजगारों को उपलब्ध कराया है। विनय उपाध्याय जो इंजीनियर बनकर पहले नौकरी करने निकले थे और बाद में उन्होंने खुद का व्यवसाय आरंभ किया जिसे आज उन्होंने सफलता के शीर्ष तक पहुंचाया है। चिरमिरी क्षेत्र में कई लोगों ने व्यवसाय किया और कई चले भी गए लेकिन विनय उपाध्याय एक ऐसे व्यवसाई साबित हुए जिन्होंने चिरिमिरी का साथ कभी नहीं छोड़ा और आज भी वह चिरमिरी में ही रहकर व्यवसाय कर रहें हैं और लोगों को रोजगार प्रदान कर रहें हैं।
डॉक्टर विनय जयसवाल के विकल्प में इंजीनियर विनय उपाध्याय की चर्चा जोरों पर
अचानक डॉ विनय जायसवाल के विकल्प के तौर पर इंजीनियर विनय उपाध्याय के विकल्प होने की संभावना जगने लगी है, बहुत तेजी से विनय उपाध्याय का नाम इस समय मनेंद्रगढ़ विधानसभा में चल रहा है, बैनर पोस्टर भी तेजी से लगने लगे हैं संभावनाओं के बाजार गरम हो चुके हैं बाकी टिकट मिलना समय की बात है, अब तो पत्रकार भी वर्तमान विधायक से विनय उपाध्याय की बात पूछने लगे जिस पर वह बोलने से कुछ भी बच रहे हैं पर उनके लिए भी विनय उपाध्याय अब खतरा बनने लगे हैं।
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में प्रारंभ हो रहा है नया अध्याय
मनेंद्रगढ़ विधानसभा में इस समय विनय उपाध्याय के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर शहरों में दिखने लगे हैं जिसमें एक लाइन लिखा के आ रही है वह लाइन है, मनेंद्रगढ़ विधानसभा में प्रारंभ हो रहा नया अध्याय जो है विनय उपाध्याय, विनय उपाध्याय को मनेद्रगढ विधानसभा के नए अध्याय के तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है, उनके समर्थकों द्वारा अब देखना यह होगा कि विनय उपाध्याय के लिए वाकई में विधानसभा चुनाव 2023 नया अध्याय बनेगा?


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply