लखनऊ@बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी एकता को दिया बड़ा झटका

Share


अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान


लखनऊ,19 जुलाई 2023 (ए)।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी न तो 26 सदस्यीय ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होगी और न ही 39 सदस्यीय एनडीए के साथ जाएगी। उन्होंने कहा कि वह दोनों गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेंगी और आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेंगी। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, चूंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है, हमारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और हम देश भर में बैठकें भी कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सत्ता में आने का सपना देख रहा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के लिए गठबंधन कर रही है। वह जातिवादी दलों के साथ गठबंधन कर रही है। मगर हम अपने दम पर लोकसभा और विधानसभा का चुनाव लड़ेगें। बसपा सुप्रीमो ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में हम साथी दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के कथनी और करनी में ज्यादा अंतर नहीं है।


सत्ताधारी पार्टी के कथनी और करनी में ज्यादा अंतर नहीं


प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। इसको लेकर सभी पार्टियां मीटिंग कर रही हैं. सत्ता पक्ष एनडीए अलग दलीलें दे रहा है। सत्ताधारी पार्टी के कथनी और करनी में ज्यादा अंतर नहीं है। जनता को किए गए अधिकांश वादे खोखली रही है। सत्तापक्ष को मात देने के लिए विपक्षी गठबंधन बना है।


कांग्रेस के वादे हवा हवाई


बसपा चीफ ने कहा कि कांग्रेस अगर ईमानदारी से काम किया होता, बाबा साहब की बात को मान लिया होता है तो इन्हें सत्ता से बहार नहीं निकलना पड़ता। अब कांग्रेस पार्टी अपने जैसे जातिवाद और पूंजीवाद के साथ गठबंधन करके सत्ता में आने का कोशिश कर रही है। मायावती ने कांग्रेस के वादे को हवा हवाई बताया।


2024 में एनडीए बनाम इंडिया की लड़ाई


बता दें कि पटना में 23 जून को हुई बैठक के बाद विपक्षी दलों ने बेंगलुरु में दूसरी बार बैठक की। इस बैठक में 26 विपक्षी दल इकट्ठा हुए. इस दौरान यूपीए का नाम बदलकर इंडिया कर दिया गया। इस बैठक के बाद शाम में दिल्ली में एनडीए के 38 दलों की बैठक हुई. इससे क्लियर हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ाई एनडीए बनाम इंडिया होगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply