Breaking News

कोरबा@दीपका माइंस के वेब्रिज में दुर्घटना से एक कर्मी की मौत

Share


कोरबा 18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा प्रोजेक्ट दीपिका ओपन कास्ट माइंस में मंगलवार को दोपहर हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक पीएचआईएल( फिल) प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर का नियोजित बताया जा रहा है। पावर सेक्टर में काम से जुड़ी कम्पनी दीपका माइंस से व्यवसाय के आधार पर कोयला प्राप्त करती हैं। बताया गया कि उसके वाहन के साथ कर्मी यहां माइंस के वे-ब्रिज 25 पर आया था तभी हादसे का शिकार हो गया। इस पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में पीडç¸त को विभागीय चिकित्सालय गेवरा ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के साथ उसकी मृत्यु होने की घोषणा की। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया है।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply