Breaking News

रायपुर@भाजपा के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम का तंज

Share

पिछले साल भी लाए थे,तब 14 विधायक थे,अब और घट गए हैं


रायपुर,18 जुलाई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पिछले साल भी अविश्वास प्रस्ताव लाये थे। यह उनका अधिकार है, लाएं। पहले 14 थे, अब 13 हो गए हैं। हम विपक्ष को जवाब देंगे।इसके साथ ही सीएम बघेल ने एनडीए और यूपीए की बैठक को लेकर कहा कि, मोदी सरकार ने लोकतंत्र को दबाने का काम किया है। यूपीए के बैठक में 26 दल के लोग शामिल हुए हैं। भाजपा इससे घबराई और डरी हुई है, इसीलिए वो भी बैठक कर रहे हैं। छोटे दल साथ आए ये प्रजातंत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के शेर वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि, रमन सिंह को पता नहीं सबसे ज़्यादा शिकार शेर का हुआ है, इसलिए उनको संरक्षित किया जा रहा है। शेर नहीं कहना चाहिए, दुनिया में उनकी संख्या घट रही हैं। सब इंसान है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply