सूरजपुर@सचिव के आभाव में प्रभावित हो रहा शासन की योजनाओं का कार्य

Share


सूरजपुर 18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। ग्राम सचिव के आभाव में प्रभावित होते कार्य से चिंतित ग्राम परशुरामपुर के सरपंच ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकरसचिव के नियुक्ति हेतु मांग किया है। रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच लालकेश्वर सिंह सरूता ने जिपंसीईओ लीना कोसम को दिए ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पंचायत परशुरापुर में पदस्थ्य सचिव का स्थानान्तरण पतरापाली में कर दियागया है। उनके स्थान में पदस्थ्य किये गये सचिव के पदभार ग्रहण ना करने के कारण स्थानान्तरित सचिव को अतिरिक्त प्रभार के रूप मेंपरशुरामपुर के सचिव का प्रभार प्रदान किया गया है। किन्तु सचिव का वर्तमान पदस्थ पंचायत पतरापाली होने के कारण उनके द्वारा पूर्णरूप में ग्राम पंचायत परशुरामपुर के शासकीय जन कल्याणकारी कार्यों को समय पर पूर्ण करना संभव नहीं हो पाता है। जिस कारणपंचायत में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। वहीं पंचायत के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे है।जिसको देखते हुए परशुरामपुर मे स्थायी रूप से सचिव की नियुक्ति करने की मांग की गई है। ताकि पंचायत से संबंधित कार्यों कोसमय पर पूरा कर शासन के द्वारा पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे जनकल्याणकारी कार्य समय पर पूर्ण किये जा सके।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply