मनेन्द्रगढ़@मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लबरा विधायक के लबरा गोठ…स्थानीय विधायक क्षेत्र मे विफल सत्र के बाद बृहद आंदोलन की तैयारी में भाजपा

Share


मनेन्द्रगढ़ 18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।भाजपा कार्यालय बड़ी बाजार मे प्रेस वार्ता संम्पन्न हुआ जिसमे भाजपा के जिलाध्यक्ष ने स्थानीय विधायक की विफलता को प्रेस के सामने रखा तथा प्रदेश सरकार को महज कुछ गिनती के दिन रह गये है और जनता भली भांति समझ चुकी है जिसका प्रमाण विगत दिनों चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र की पावन धरा मे भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भरस्टाचार की बारात निकाला जिसका आम जनता ने काफी समर्थन दिया तथा मीडिया जगत के बंधुओ ने भी अपने-अपने न्यूज चैनलो व अखबारों मे बढ़ चढ़ कर स्थान दिया, जिसके लिए सभी को धन्यबाद साथ ही जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता मे गंभीर आरोप लगा, स्थानीय विधायक को कटघरे मे खड़ा कर दिया वंही क्षेत्र मे युवाओं को रोजगार के नाम पर विधायक के द्वारा सिर्फ अपने चेलों को अवैध कोयला चोरी, सट्टा, जुआ और कबाड़ का रोजगार दिया गया है, वंही शिक्षा के क्षेत्र में विधायक के द्वारा कोई भी अनुकरणीय कार्य न कर केवल लाहिड़ी महाविद्यालय की सारी पुस्तके चोरी करवा दी गई तथा लाईवलीहुड कालेज जो जीवको पार्जन के लिए इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होता जिसे इनके द्वारा बंद करा दिया गया तथा स्थानीय विधायक के द्वारा स्थायित्व के लिए कोई भी पहल नहीं की गयी बल्कि जो खदाने चल रही थी उस पर भी ध्यान नही दिया और इनके संरक्षण में चल रहे कबाड़ चोरो के द्वारा मशीनों और उनके कलपूर्जो को चोरी करवा दिया गया जिससे कई खदाने बंद हो गयी और आज दिनांक तक इनके द्वारा नई खदाने खोलने हेतु कोई सार्थक पहल नहीं किया गया वही मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में भोले भाले युवा बेरोजगारो को उद्योग के नाम पर नये-नये छलावा किये गये जिसका जीता जागता उदाहरण मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में देखने को नहीं मिला वहीं पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में ग्राम-परसगढ़ी में औद्योगिक पार्क बना कर दिया गया था जिसमें इनके द्वारा आज दिनांक तक किसी भी उद्योग की स्थापना हेतु पहल नहीं की गयी इसी तरह मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में पर्यटन के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है जिसकी वजह से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र का मुख्य पर्यटन क्षेत्र पर्यटन से कोसो दूर हो गया है। वहीं चिरमिरी क्षेत्र मे एडवेंचर पार्क के नाम से मात्र बोर्ड लगा करके जनता से छलावा किया गया तथा क्षेत्र मे किसानों के विकास के लिए वर्तमान सरकार के द्वारा कोई भी लाभकारी योजना नहीं चलायी गयी है बल्कि आम जनता को ठगने एवं अपने लोगो को पुरस्कृत करने का कार्य किया गया साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो मे इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है किसानो से 2 रूपये किलो गोबर खरीद कर गुडवत्ता विहीन खाद बना 10/-रूपये किलो के हिसाब से किसानों को बेचा जा रहा है। वही क्षेत्र में बने गौठानों की स्थिति दयनीय हो चुकी है जंहा प्रदेश सरकार के आंकड़े कुछ बताते है और हकीकत कुछ और हैं। और महिलाओं के सम्मान के लिए इस विधायक के द्वारा कोई भी ठोस कार्य नहीं किया गया केवल सम्मान के नाम पर अपनी धर्मपत्नि को महापौर बनाकर सम्मान किया गया है । साथ ही आपके सुनहरे भविष्य के नाम पर केवल और केवल अपने परिवार, सगे, सबंधियों का भविष्य बनाया साथ ही स्वेच्छा अनुदान राशि जिनको प्राप्त हुई है वह बधाई के पात्र है तथा विधायक के द्वारा केवल अपने चहेतो को शासन के पैसो से स्वेच्छा अनुदान के नाम से राजनीति चमकाने का कार्य किया गया तथा एक ही परिवार के कई व्यक्ति को दिया गया तथा जिसको जिस क्षेत्र के लिए अनुदान राशि दी गयी वह उसे प्राप्त करने की पात्रता भी नहीं रखते है।
वंही क्षेत्र मे जनता की बहुप्रतीक्षित मांग नागपुर हाल्ट नागपुर-चिरमिरी-पाराडोल रेलमार्ग का भूमिपूजन वर्ष 2018 में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के बीच एमयू किया गया। जिससे इस क्षेत्र की समस्त ट्रेनों का ठहराव मनेन्द्रगढ़ मे हो जिससे क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा जिसको ध्यान मे रखते वक्त उक्त मार्ग के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा व प्रदेश सरकार को अपने-अपने हिस्से की राशि 50 प्रतिशत देना था जिसमें से केन्द्र सरकार के द्वारा 50 प्रतिशत की राशि प्रदेश सरकार को दे दी गयी लेकिन विधायक के कार्यकाल महज कुछ दिनों मे लगभग पांच साल होने को है अभी तक इनके द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की गयी वहीं प्रदेश सरकार का अंतिम सत्र प्रारम्भ होने को है यदि विधायक महोदय के द्वारा 50 प्रतिशत की राशि का आवंटन प्रदेश सरकार से नहीं कराया जाता है तो सत्र समाप्ति के पश्चात भारतीय जनता पार्टी एवं आम जनता के द्वारा आंदोलन करने हेतु बाध्य होगें ।उक्त प्रेस वार्ता मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी,पूर्व बिधायक श्याम बिहारी जायसवाल ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सलूजा, पिछड़ावर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूरन जायसवाल, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती इंदु पनेरिया ,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रीता आईच,जिला महामंत्री रामलखन सिंह, जिला मंत्री श्रीमती कमला गड्डेवा,जिला कोसाध्यक्ष मुकेश् जायसवाल, चिरमिरी मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी,जिला मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply