अनूपपुर@चार महीने से लापता है दो बच्चों की मां

Share


जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत दो बच्चों की मां को वापस लाने के लिए पति ने कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है…पति ने बताया की पत्नी उसके दो बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है…4 माह का समय बीत गया, लेकिन वह वापस नहीं आई हैं…पति ने 4 महीने पहले जैतहरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की…जिसके बाद अब पति ने कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई…


पत्नी को ढूंढने की पति ने लगाई गुहार
4 महीने पहले थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट,
नहीं हुई कोई कार्यवाही


-अरविंद द्विवेदी-
अनूपपुर,18 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। पति पुष्पराज राठौर निवासी चोरभट्टी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लोकवती राठौर जिसकी उम्र 27 वर्ष हैं। उसके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं। जिन्हें छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ 4 मई को किसी को बिना बताए चली गई। पति ने अपने रिश्तेदारो से भी पता किया लेकिन उसकी पत्नी का कोई पता नही चल पाया। जिसके बाद पति ने थाना जैतहरी में गुम इंसान दर्ज कराया। साइबर सेल ने पत्नी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर खोज बीन की, जिसके बाद पता चला की पत्नी का लोकेशन महाराष्ट्र के नागपुर में हैं।


पुलिस बल नहीं देने के कारण वापस नहीं आ सकी पत्नी


पति पुष्पराज राठौर ने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका अपनी मां के बिना रो-रो बुरा हाल हो गया हैं। पति ने बताया कि मैं बहुत गरीब हूं लेकिन फिर भी गाड़ी बुक कर अपनी पत्नी को लेने जा सकता हूं। उसके बाद भी जैतहरी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस बल नहीं देने के कारण वह नहीं जा रहा है। उसने बताया कि पुलिस बल की उपलब्धता नहीं होने के की वजह से उसकी पत्नी वापस नहीं आ सकी। उसने कहा कि अगर मैं अकेले जाऊंगा तो मेरी जान को भी खतरा है। ऐसी स्थिति में पुलिस बल के साथ ही जाऊंगा।


थाने में दर्ज है मामला, होगी जांच


4 मई को उसके दो छोटे-छोटे बच्चों को मां टॉफी देकर अस्पताल जाने की बात कही थी और कहा था कि मैं अस्पताल से इलाज करा कर वापस आ जाऊंगी। जब मैं रात को वापस आया तो घर का दरवाजा खुला था, छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि मां अस्पताल गई है। पता करने के बाद उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा की जैतहरी थाने में गुम इंसान दर्ज हैं, मामले की एक बार फिर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुपपुर


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply