अम्बिकापुर,18 जुलाई 2023(घटती-घटना)। वन विभाग मजदूरों से काम कराने के बाद उन्हें मजदूरी देना अक्सर भूल जाता है। समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने से परेशान मजदूर विभाग का चक्कर लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर वन परीक्षेत्र में आया है। वन विभाग द्वारा पिछले वर्ष पौध रोपण अन्य काम मजदूरों से कराया गया था। जिसका 40-50 मजदूरों का भुगतान आज तक नहीं हो सका है। परेशान मजदूरों ने मंगलवार को वन विभाग का घेराव कर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर से लगे मेन्ड्राकला के 40-50 महिला-पुरूष श्रमिक वन विभाग अंबिकापुर क्षेत्र में पौध रोपण, घांस की सफाई, पौधों की छंटाई सहित अन्य काम किए थे। वन विभाग द्वारा लगभग डेढ़ से दो माह काम कराने के बाद मजदूरी देना भुल गया है। श्रमिक अपने हक की मजदूरी मांगने पिछले एक साल से वन विभाग का चक्कर काट रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग श्रमिकों को उनके मजदूरी का भुगतान नहीं कर सका है। परेशान श्रमिकों ने मंगलवार को वन विभाग का घेराव कर मजदूरी भुगतान कराने की मांग की। इस दौरान श्रमिकों ने वन विभाग को ज्ञापन भी सौंपा है। मजदूरों का कहना है कि वन विभाग द्वारा अगस्त 2022 में काम कराया गया था। हमलोग 40-50 मजदूर काम किए थे। वन विभाग द्वारा 300 रुपए रोजी देने की बात कही थी। वन विभाग काम कराने के बाद मजदूरी नहीं दिया है। विभाग द्वारा कहा गया था कि जल्द ही आप सभी के खाते में मजदूरी का भुगतान करा दिया जाएगा पर एक साल होने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं कराया गया है।
