Breaking News

अम्बिकापुर@सर्पदंश से दो दिन के अंदर मासूम सहित तीन की मौत

Share


अम्बिकापुर,18 जुलाई 2023(घटती-घटना)। बारिश के मौसम में सरगुजा संभाग में सर्पदंश से होने वाली मौत की घटनाएं बढ़ गई है। पिछले दो दिन के अंदर 4 चार साल के मासूम सहित तीन लोगों की मौत सर्पदंश से हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र के ग्राम कटिन्दा निवासी रिकी देवांगन के चार वर्षीय बेटे अभय की मौत सर्पदंश से हो गई। 17 जुलाई की रात को अभय अपनी मां के साथ सोया था। बच्चे को पेशाब लगने पर उसे बाहर ले गई थी। इस दौरान बच्चे के पैर में डंडा करैत सांप ने डंस लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए अंबिकापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला धौरपुर के ग्राम करौली निवासी राजकुमारी गोंड पति मुकेश गोंड 35 वर्ष जमीन पर सोई थी तभी डंडा करैत ने उसे डस लिया था, वहीं बगीचा में किराए के मकान में निवास कर रही उड़ीसा के समुंदरगढ़ निवासी कोनाल बहला पिता गोपाल 21 वर्ष जमीन पर मच्छरदानी लगाकर सोई थी। उसे भी सांप ने डस लिया, संभवत: मच्छरदानी के बीच में जगह खाली होने पर सांप बिस्तर में घुसा होगा, परिजन सांप को एक डिब्बे में बंद कर पीडि़ता को ले नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से रेफर किए जाने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोनो की मौत सोमवार को हो गई थी।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!