अम्बिकापुर,18 जुलाई 2023(घटती-घटना)।. नगर निगम क्षेत्र के गंगापुर मुक्ति धाम के पीछे भुईयां पारा में पिछले कई सालों से सडक़ की समस्या से लोग जुझ रहे हैं। कच्ची सडक़ होने के कारण बारिश के दिनों में चलना मुश्किल हो गया है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कीचडऩुमा सडक़ों पर रोपा लगाकर विरोध जताया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम लोग सडक़ की मांग को लेकर कई बार आंदोलन, निगम का चक्कर लगा चुके हैं। इसके बावजूद भी सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया। बारिश होने पर बच्चों को स्कूल जाने के लिए हाथ में जूते और सिर पर बैग लेकर बड़ी मुश्किल से रोड तक जाना पड़ता है। मोहल्ले के अंदर वाहन नहीं पहुंच पाती है। इस स्थिति में अगर किसी की तबियत खराब हो जाती है तो उसे किसी तरह पहले मुख्य सडक़ तक लाया जाता है। इसके बाद उसे वाहन से अस्पताल पहुंचाया जाता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महापौर ने सडक़ बनवाने का आश्वासन दिया था पर आज तक सडक़ की मरम्मत नहीं कराई गई। रोपा लगाने के दौरान मोहल्लेवासियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा, पूजा चौहान, अंजलि एक्का एवं तारा बाई, संतोषी भुईयां, राजपति बाई, केंधी भुईया, शांति देवी, धनेश्वर राम, रिटा ठाकुर सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …