रामनगर रेलवे क्रासिंग पर लम्बे समय से चल रही पत्थरबाजी के चलते यात्री हो रहे चोटिल
रायपुर ,17 जुलाई 2023 (ए)। रायपुर दुर्ग रेलवे स्टेशन के बीच रामनगर रेलवे क्रासिंग मोड़ पर लम्बे समय से लम्बी दूरी की एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेनों में हो रही पत्थरबाजी के चलते आए दिन यात्रियों के चोटिल होने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से जम्मूतवी जाने वाली संपर्क क्रंाति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आज रामनगर रेलवे क्रासिंग पर एसी बी-1 में बैठे यात्री फेंके गए पत्थर से कांच टूटने की वजह से आंख में पत्थर पडऩे के कारण चोटिल हो गए। ज्ञातव्य है कि संबंधित थाना क्षेत्र के स्टॉफ को इस संबंध में जानकारी कई बार यात्रियों द्वारा दी गई है। इसके बाद भी पत्थरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है।
