- विधायक जी के साथ प्रेस क्लब के पत्रकारों का भोजन करना सवालों के घेरे में,क्या चुनाव की है यह तैयारी?
- भोजन कार्यक्रम में केवल वरिष्ठ पत्रकारों को ही मिला न्योता,क्या अन्य पत्रकारों को जानबूझकर नहीं दिया गया न्योता?
- पत्रकारों के बीच ही अपनाया गया पक्षपात पूर्ण रवैया,कई पत्रकारों को आयोजन की जानकारी ही नहीं दी गई
-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़,17 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। चुनाव नजदीक आते ही अब नेताओं को खासकर चुने हुए वर्तमान जनप्रतिनिधियों को आने वाले चुनाव की तैयारी करते देखा जा रहा है और इसको लेकर उनकी चिंता भी देखी जा रही है और वह कई तरह के आयोजन करते नजर आ रहें हैं, जहां भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है और इस तरह लोगों को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में भरतपुर सोनहत विधायक के भी एक आयोजन की खबरें सामने आ रही हैं, जहां जिले के वरिष्ठ और निष्पक्ष कहे जाने वाले पत्रकारों को बुलाया गया और उन्हें बकायदा भोजन कराया गया और अब जिसको लेकर जिले के ही अन्य पत्रकार यह सवाल उठा रहें हैं की क्या जिले में उतने ही पत्रकार हैं जो निष्पक्ष भी हैं जिन्हें विधायक ने भोजन पर बुलाया अन्य कई पत्रकारों को इसकी सूचना ही नहीं दी गई और उन्हें बुलाया ही नहीं गया यह सवाल अब पत्रकार ही उठा रहे हैं।
मामला कर्मघोघेश्वर धाम मंदिर में हुए विधायक की तरफ से पत्रकारों के भोज से जुड़ा हुआ है और जहां पत्रकारों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी विधायक की तरफ से। अब जिले के अन्य पत्रकार जिन्हें इस कार्यक्रम में विधायक ने नहीं बुलाया वह यह सवाल उठा रहें हैं की क्या विधायक मंदिर पूजा करने पहुंचे थे और उसी दौरान उनकी मुलाकात जिले के निष्पक्ष और वरिष्ठ पत्रकारों से हुई और उन्होंने उन्हें भोजन कराया या विधायक की तरफ से यह पहले से प्रायोजित कार्यक्रम था जिसमे जिले के अन्य पत्रकारों को नहीं बुलाया गया।अब मामला जो भी हो लेकिन विधायक पर सवाल उठाने वाले जिले के ही पत्रकार हैं और वह यह जानना चाहते हैं की जिले में जिन्हें भी विधायक जी ने भोजन पर बुलाया क्या वही केवल जिले में निस्पक्ष और वरिष्ठ पत्रकार हैं अन्य की गिनती पत्रकारों में नहीं है। कुल मिलकर अन्य पत्रकारों ने पूरे आयोजन में पक्षपात का आरोप लगाया और विधायक को इस तरह घेरने का प्रयास किया। बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है नेताओं की तरफ से आयोजन का भी दौर जारी है। कहीं बकरा भात का कार्यक्रम हो रहा है कहीं दाल भात का कार्यक्रम मिठाई के साथ हो रहा है और अब जनप्रतिनिधि अपने कार्यकाल की उपलब्धि के साथ जनता के सामने नहीं जा रहें हैं बल्कि वह प्रलोभन लेकर जनता के बीच जा रहें हैं और जनता पर नमक का कर्ज चढ़ा रहें हैं जिससे जनता चुनाव में नमक का कर्ज अदा कर सके।
पत्रकारों के साथ विधायक का भोज कार्यक्रम विधायक के गृहग्राम में हुआ,पत्रकारों को बांटे गए तोहफे
कार्यक्रम भरतपुर सोनहत विधायक के गृहग्राम साल्ही के कर्मघोंघा में आयोजित किया गया जहां विधायक ने कुछ खास पत्रकारों को भोज पर आमंत्रित किया,भोज में खिचड़ी और परवल की सब्जी परोसी गई और साथ के मीठे की भी व्यवस्था की गई, भोज कार्यक्रम के बाद विधायक ने पत्रकारों को तोहफे भी बांटे, सभी उपस्थित पत्रकारों को विधायक ने तोहफा देकर विदा किया। विधायक से तोहफा लेकर पत्रकार भी गदगद हुए, पत्रकारों ने तोहफा लेकर सोशल मीडिया पर फोटो भी साझा की, वैसे फोटो साझा करने पर पत्रकारों की फजीहत भी हुई, एक पत्रकार ने जहां फोटो शेयर करते हुए लिखा की पहले सावन की शुरुआत अच्छी हुई तो वहीं दुसरे पत्रकार ने लिखा की दिवाली में उपहार देते लेते देखा सुना था और अब सावन में भी तोहफों का चलन शुरू हो गया है। कुल मिलाकर पत्रकारों ने बक्शीस लेकर और उसकी फोटो शेयर कर खुद की ही फजीहत कराई।