गांवों को लिया आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प अफसरों से भी करते है ऐसे मुलाकात
-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़ 16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में चले जाइये और पूछिये नंगे पाव कौन है, हर कोई बात देगा जिले के भरतपुर ब्लाक में एक नेता ऐसा भी है जिसने व्यवस्था की बदहाली के विरोध में या यूं कहिए कि प्रशासनिक बेहोशी के खिलाफ एक अनूठा अंदाज अपनाकर 13 बरस से वह नंगे पांव घूम रहा है। सिस्टम की बदहाली के खिलाफ उसने नंगे पाव रहने का संकल्प लिया है। वह 3 बार से जिला पंचायत सदस्य अलग अलग क्षेत्रो से निर्वाचित होते आ रहे है। जिला पंचायत रविशंकर सिंह अपने नंगे पाव चलने की कहानी बताते हुए कहते है कि मैं एक गांव जा रहा था वहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति तपती धूप में नंगे पाव जा रहा था उसके पैर में छाले पड़ गए थे, तो मैंने अपने पैरों के चप्पल उसी वक्त उस बुजुर्ग को दे दिया। और उसी दिन से चप्पल त्याग दिया। फिर गांव जाकर देखा कि गांव के हालात बद से बदतर है तो मैंने यह ठान लिया जब तक गांव की तस्वीर नहीं बदलेगी मैं नंगे पाव ही रहूंगा।
जब तक बदलाव नहीं, तब तक नंगे पैर
एलएलएम शिक्षा प्राप्त 36 वर्षीय रविशंकर बीते 13 साल से नंगे पैर क्यों चलते है पूछने पर बताते है कि नंगे पैर रहकर मैं यह एहसास करता हु कि, आज भी मेरे जैसे सैकड़ो लोग है जिनके पैर में छाले पड़ते होंगे, कांटे लगते होंगे, ठंड में पैर ठिठुरता होगा और यही तकलीफ मुझे भी होती है तो मुझे एहसास होता है कि आज भी गांवों में लोग आभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर है। जब तक मेरे क्षेत्र में बदलाव नही होगा तब तक मैं नंगे पैर चलकर के तकलीफ सहता रहूंगा और उनके बीच मे रहकर के काम करता रहूंगा।
एलएलएम शिक्षा प्राप्त है
भरतपुर ब्लाक के निवासी जिला पंचायत सदस्य नंगे पैर नाम से क्षेत्र में प्रसिद्ध रविशंकर ने व्यवस्था से खिन्न होकर अपने पैरों से चप्पल उतार दिए थे। चुनाव जीतने के बाद भी उसने चप्पल नहीं पहनी है। आज भी वह नंगे पांव रहता है। जिला पंचायत क्षेत्र में पहुंचता है, समस्याएं सुनकर लिखता है और नंगे पांव ही अफसरों से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या का निदान करता है। उसके यही व्यवहार ने उसे जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीत की हैट्रिक दिलाई वो भी बड़े अंतर से।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …