-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। रतापपुर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सोसाइटी जोकि प्रतापपुर के स्थानीय रेन बसेरा में संचालित हो रही है उसके सामने भारी कीचड़ एवं मिट्टी के फैलाव सहित गंदगी होने से जहां पहली बारिश में ही प्रतापपुर नगरवासी जोकि कार्डधारक राशन लेने पहुंचते हैं उसके सामने खेत जैसा माहौल हो जाने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही लोग अपना कीमती समय निकालकर राशन लेने आते हैं मगर उसकी चरण में उनकी बाइक साइकिल मोटरसाइकिल सहित महिला पुरुष बच्चे सभी के कपड़े खराब हो जा रहे हैं वही बहुत सारे लोगों के गिरने से छोटी भी हो रहे हैं स्थानीय राशन वितरण रेन बसेरा के सामने पूरा खेत जैसा माहौल देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है कि ट्रैक्टर से जुताई कर रोपा लगाने की तैयारी की जा रही है जिससे नगर वासियों में आक्रोश है इस कारण से लोग सोसाइटी में चावल लेने तक नहीं पहुंच रहे हैं वहीं पर सोसाइटी के सेल्समैन घर घर में जाकर चावल लेने की आगरा निरंतर कर रहे हैं वहीं आम लोगों में आक्रोश है इस विषय में एसडीएम दीपिका नेताम ने बताया कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल व्यवस्था सुधार हेतु अधिकारियों से बात करती हूं।
