-संवाददाता-
लखनपुर,16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। ग्राम जूनाडीह स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास लखनपुर का जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवनिर्मित भवन का फीता काट उद्घाटन करते हुए कन्या छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया। जानकारी के मुताबिक लखनपुर स्थित आदिवासी कन्या छात्रावास भवन में प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एक साथ संचालित हो रहा था। जिससे छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येस्वर शरण सिंहदेव के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से आदिवासी कन्या छात्रावास का नया भवन बनाए जाने की मांग की गई थी। मांगो उपरांत कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव के द्वारा नए भवन की स्वीकृति दिलाई गई। स्वीकृति मिलने उपरांत लगभग दो करोड़ की लागत राशि से लखनपुर विकासखंड के ग्राम जूनाडीह स्थित 50 सीटर शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य करा भवन तैयार किया गया। 16 जुलाई दिन रविवार को उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येस्वर शरण सिंहदेव, विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव ,जनपद अध्यक्ष मोनिका सिंह पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंहदेव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विनोद गुप्ता शराफत अली, दिनेश तायल, रमेश जायसवाल, गप्पू खान, इरशाद खान, मोजीब खान, राम सुजान द्विवेदी, शैलेश पांडे, रमजान खान, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजीदा खानम, अफसरी बेगम, सोगरा बेगम,,आरती गुप्ता सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येस्वर शरण सिंह देव ने फीता काटकर 50 सीटर नवनिर्मित आदिवासी कन्या छात्रावास भवन का उद्घाटन किया तथा नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया तत्पश्चात छात्रावास अधीक्षक तथा कर्मचारियों के द्वारा अतिथियों को बेच लगा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी और माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने 50 सीटर शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास को 100 सीटर बढ़ाए जाने की मांग सहित लखनपुर स्थित प्री मैट्रिक छात्रावास को 50 सीटर से 100 सीटर बढ़ाए जाने तथा नए भवन बनाए जाने की मांग जिला पंचायत उपाध्यक्ष व रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के समक्ष रखी गई। जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येस्वर शरण सिंहदेव ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डीपी नागेश से चर्चा करते हुए पहल करने का आश्वासन दिया है। साथ ही आदिवासी कन्या छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त डीपी नागेश स्ष्ठरू बीआर खांडे ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को, मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, मनीष वर्मा, उपेंद्र सिंह, अनिल गुप्ता, सहित विकासखंड के समस्त छात्रावास के अधीक्षक मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …