अम्बिकापुर@बच्चे देश के भविष्य हैं,उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य

Share


-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।
. यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला (सीसीआरओ) एवं वसुधा महिला मंच द्वारा क्लेक्टर बंगला के पीछे विद्या मंदिर प्राथमिक शाला अम्बिकापुर में बाल सभा आयोजित किया गया। वसुधा महिला मंच की प्रमुख वरिष्ठ समाजसेविका वन्दना दत्ता ने बताया कि यूनिसेफ के सहायता से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्थाओं का संगठन है, जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं अधिकारों के मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रहा है। साथ ही भारत के संविधान में बच्चों के जो अधिकार वर्णित हैं, उन्हें सहज और सरल भाषा में बच्चों को बताया। वसुधा महिला मंच के अनुभा डबराल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनके शिक्षा, पोषण, विकास एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सब का बुनियादी कर्तव्य है। वसुधा महिला मंच की सदस्य ज्योति द्विवेदी ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए सक्षम वातावरण का निर्माण करना हम सभी का दायित्व है। बाल सभा के दौरान बच्चों के द्वारा अपनी आवश्यकताओं, समस्याओं एवं अधिकारों को लेकर सामूहिक चर्चा के दौरान कई बिंदु चिन्हांकित किया गया। जिस पर सरकार एवं शासन स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। बच्चों ने स्कूल में सामूहिक चर्चा के दौरान यह भी कहा कि पुस्तक के साथ-साथ स्कूल में कॉपी भी दिया जाए। बच्चों के मांग पर तत्काल वसुधा मंच द्वारा कॉपी-पेन बच्चों को उपलब्ध कराया गया। तथा बच्चों के मांग को शासन स्तर तक पहुंचाने की बात कही गई। सरगुजा संभाग में सामाजिक संगठनों द्वारा बाल सभाएं आयोजित कर बच्चों से उनके मुद्दे चिन्हांकित किए जा रहे हैं, अभियान समाप्ति पश्चात यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं छत्तीसगढ़ के सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप में बच्चों के मुद्दों को विभिन्न राजनैतिक दलों से मिल कर इसे उनके घोषणा पत्र में शामिल करवाने तथा आगामी समय में बच्चों के मुद्दों पर प्रमुखता से कार्य करने की मांग की जायेगी। वसुधा महिला मंच द्वारा बालसभा में सहभागी विद्या मंदिर के सभी बच्चों को पौष्टिक खिचड़ी खिलवाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्या मंदिर प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका साधना कश्यप, संगीता महापात्र, जयंती एवं मोनिका का सराहनीय सहयोग रहा।
पौध रोपण कर संरक्षण का लिया संपकल्प
अंबिकापुर. एसपी सुनील शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित पुलिस लाइन टाइमंटो क्लब परिसर में रविवार को पौध रोपण किया गया। इस दौरान क्लब के बालक-बालिकाओं एवं आरक्षक दिवाकर मिश्रा, सीआरपीएफ जवान, दीपेश कृष्णा रंजन व ताइमंडो क्लब के प्रशिक्षक राधेश्याम मानिकपुरी द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान बच्चों को बताया गया कि वर्तमान में पेड़ बचाना बहुत जरूरी हो गया है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन उनकी जगह नए पेड़ नहीं लगा रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा को लेकर सभी को पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए। ताइमंडो क्लब द्वारा पौधरोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर वृक्षों को न काटने और उन्हें बड़े होने तक रखरखाव की शपथ ली। पौधरोपण कर समाज हित में जल संरक्षण एवं जन-स्वास्थ्य अभियान का संदेश दिया गया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply