अम्बिकापुर@एटीएम कार्ड बदलकर रुपए ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Share

-संवाददाता-
अम्बिकापुर,16 जुलाई 202 (घटती-घटना)।
सरगुजा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने के मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को सारंगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 39 हजार रुपए नकद, 8 नग मोबाइल, 23 नग एटीएम कार्ड, 3 नग चेक बुक, 6 नग फर्जी आधार कार्ड, 4 नग ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामध्यान सिंह उम्र 75 वर्ष मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा का रहने वाला है। वह 9 जुलाई को बिलासपुर चौक के पास स्टेट बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गया था। प्रोसेस करने के बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकलने पर वहां पर पहले से मौजूद दो युवकों ने वृद्ध को रुपए निकालने में मदद करने का दिखावा कर छल पूर्वक उसका एटीएम कार्ड बदल लिया और रुपए नहीं निकल रहा है कह कर वृद्ध को वापस भेज दिया गया। इसके कुछ देर बाद अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50 हजार 7 सौ 55 रुपये वृद्ध के खाते से आहरित करने का मौसेज मोबाइल पर आया। इसे देख वृद्ध के होश उड़ गए। उसे समझते देर नहीं लगा और वह तत्काल मणिपुर थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फूटेज व साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त किया गया। इसके बाद एसपी सुनील शर्मा ने एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश की जा रही थी। तकनिकी जानकारी के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम जिला सारंगढ़ में आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो अपना नाम धीरू यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बारीपुर पोस्ट गौरीगंज थाना अमेठी (उत्तरप्रदेश) व असलम अली उर्फ हैदर पिता रफीक उम्र 40 वर्ष हाल मुकाम मुड़ापारा चौकी मानीकपुर जिला कोरबा (छग) मूल निवासी रामापुर थाना हतनपुर जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) का होना बताया। पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर रुपये निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार 7 सौ 55 रुपय ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबिकापुर लाया और दोनों के खिलाफ धारा 420 व 34 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी काफी शातिर हैं। कार से घटना को अंजाम देने विभिन्न शहर में पहुंचते थे। और काफी कम चहल पहल वाले स्थान पर लगे एटीएम कार्ड को अपना निशाना बनाते थे। दोनों आरोपी अंबिकापुर में घटना करने के बाद मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना को अंजाम देने के बाद सारंगढ़ में पहुंचे थे। सारंगढ़ पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को सरगुजा पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही।
कार्रवाही में ये रहे शामिल
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय,ç वशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, बृजेश राय,अंशुल शर्मा, अमित विश्वकर्मा, अतुल शर्मा, इम्तियाज अली शामिल रहे।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply