बासागुड़ा ,15 जुलाई 2023 (ए)। नक्सलियों द्वारा बैंकों में दो हजार रुपए के नोट खपाने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से 2000 रुपए के नोट खपाने आए नक्सलियों के सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2000 रुपए के नोटों के साथ 60 हजार रुपए जब्त किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नागुल सत्य नारायण आवापल्ली सहकारी बैक में दो हजार रुपए के नोट जमा करने के फिराक में था। पुलिस ने नागुल सत्य नारायण के खिलाफ थाना बासागुड़ा में छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
