रायपुर@पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राजीव भवन में ली शपथ

Share


सीएम भूपेश और मरकाम की उपस्थिति में नए पीसीसी चीफ ने संभाला पद
बैज के स्वागत में जोशीले कांग्रेसी आपस में उलझे
एयरपोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी और विवाद
रायपुर,15 जुलाई 2023 (ए)।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद दीपक बैज ने अपने पद के लिए शपथ ले लिया है। बता दें कि दीपक बैज राजीव भवन पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद लिए शपथ ग्रहण किया। वहीं राजीव भवन पहुंचने के बाद दीपक बैज को लडुओं में तौला गया है। पदभार ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल और पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित हुए। नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने पदभार ग्रहण समारोह में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित किया और एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने की बात कही।कई मायनों में कांग्रेस में अन्य सियासी दलों की अपेक्षा कार्यकर्त्ता और पदाधिकारियों को ज्यादा स्वतंत्रता है। इसकी एक बानगी आज नए पीसीसी चीफ सांसद दीपक बैज के रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर साफ दिखाई दिया। विवेकानंद एयरपोर्ट के बाहर दीपक बैज जिंदाबाद का नारा गूंजा। रायपुर एयरपोर्ट के बाहर दीपक बैज का स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। एयरपोर्ट में दीपक बैज एक तरफ कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में झूमा-झटकी हो रही थी। नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर पहुंचे और एयरपोर्ट में उनके स्वागत के लिए पार्टी नेता, पदाधिकारी उमड़ पड़े।
सभी इस कोशिश में थे कि पीसीसी चीफ उनके चेहरों को देख ले और स्वागत जोरदार होने का नंबर भी दर्ज हो जाये। इस चक्कर में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के समर्थक झूमा झटकी करते दिखे। स्वागत के लिए कई बार विवाद की स्थिति बनती दिखी। एयरपोर्ट से दीपक बैज राजीव भवन पहुंचकर पीसीसी चीफ का पदभार ग्रहण किये। स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति बन गई थी। वैसे पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने राजीव भवन में पार्किंग को लेकर श्रम कल्याण मंडल के सन्नी अग्रवाल और प्रभारी महामंत्री अमरजीत के बीच भी गंभीर विवाद का वीडियो काफी वायरल हुआ था। हालांकि कार्रवाई उतनी गंभीर नहीं हुई जितनी शर्मनाक घटना थी।
बता दें दिल्ली में राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करके सीधे रायपुर पहुंचे हैं। जहां आज राजीव भवन में औपचारिक पदभार लिए। पीसीसी चीफ की कुर्सी सम्हालने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे। सांसद दीपक बैज को जैसे ही नई जिम्मेदारी का एलान हुआ तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा से मिलकर आभार जताया।
वैसे कांग्रेस के गलियारे में दीपक बैज को मुख्यमंत्री की पसंद माना जाता है। आने वाले दिनों में टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रबंधन में प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऐसे में सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल नजर आएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply