लखनपुर,@किसानों द्वारा किया जाने वाला चक्का जाम 20 जुलाई तक हुआ स्थगित

Share

  • सिंचाई के लिए पानी को लेकर एसडीएम के नेतृत्व में नगर पंचायत में बैठक
  • 20 जुलाई को नहर के माध्यम से पूर्ण रूप से सिंचाई के लिए पानी देने का आश्वासन


-मनोज कुमार-
लखनपुर,15 जुलाई 2023(घटती-घटना)। लखनपुर क्षेत्र के कुंवरपुर जलाशय से हजारों हेक्टेयर भूमि में हजारों किसानों की धान की खेती की सिंचाई की जाती है परन्तु अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में बीच से नहर गुजरा हुआ है जिसपे सड़क निर्माण हो रहा है। एनएच के ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण समय रहते नहर सहपुलिया निर्माण कार्य पूर्व में नहीं किया गया और वर्तमान में निर्माण कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। कुंवरपुर जलाशय में 80प्रतिशत सिंचाई के लिए पानी होते हुए भी। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। कृषि कार्य हेतु पानी नहीं मिलने से आक्रोशित क्षेत्र के किसानों के द्वारा 17 जुलाई दिन सोमवार को चक्का जाम करने की बात कही गई थी। जिसे लेकर अनुविभागीय अधिकारी बीआर खांडे के नेतृत्व में लखनपुर नगर पंचायत के सभाकक्ष में बैठक आहूत किया गया था इस बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन, जल संसाधन विभाग के ईई अरुण मिश्रा, एनएचके एसडीओ निखिल लकड़ा , कृषक विजय अग्रवाल, रणविजय सिंह देव, कृपा शंकर गुप्ता, दिनेश साहू ,सुरेश साहू, दिनेश बारी, , राम भजन साहू ,मोहम्मद इरशाद खान, सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे। अनुविभागीय अधिकारी बीआर खांडे तथा विभाग के अधिकारियों के द्वारा 20 जुलाई तक किसी भी हालत में पूर्ण रूप से नहर के माध्यम से धान की सिंचाई के लिए पानी लगातार छोड़ा जाएगा। कृषि कार्य हेतु किसानों को नहर से पानी उपलब्ध होगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद क्षेत्र के किसानों के द्वारा सहमती जाहिर करते हुए 20 जुलाई तक चक्का जाम स्थगित किया गया। 20 जुलाई को नहर से पानी नहीं मिलने पर 21 जुलाई को किसानों के द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। बैठक उपरांत एसडीएम सहित समस्त अधिकारी मौका निरीक्षण भी करने पहुंचे जहां ठेकेदार की लापरवाही देखी गई। बारिश के वजह से पूरा मालवा नहर में गिरने से पूरा जाम की स्थिति हो गई थी आनन-फानन में जल संसाधन के अधिकारियों द्वारा डेम का पानी बंद किया गया और किसी तरह गिरे मलबे को साफ कराया गया।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply