कोरबा,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा की मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों के जाम का कहर एक सप्ताह से कायम है। ऐसे में शहर की जनता हो रही है परेशान जिसपर अब तक संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा सका है साथ ही लंबे समय तक सहर के बीचों बीच रेल गेट होने से लगातार भारी वाहनों का जाम लगा रहता है जिससे सहर वासियों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसका की कोई समाधान नहीं निकल सका है। लगातार इस मसले को लेकर लोग अपनी भड़ास सिस्टम पर निकाल रहे हैं। खबर के मुताबिक जहां-तहां रेल फाटकों को लंबे समय तक के लिए बंद कर देने से परेशानियां पैदा हो रही है और इसके चक्कर में वाहनों की नियमित निकासी न होने से सड़कों पर जाम लग रहा है। लोगों का कहना है आखिर इस मसले को प्रशासन द्वारा क्यों नही संज्ञान में लिया जा रहा है ।
