अमरावती @धुआं-धुआं हुई चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस

Share


यात्रियों में मची अफरा-तफरी
अमरावती ,14 जुलाई 2023 (ए)।
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस में धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई। एक कोच से धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।
धुआं देख एस6 कोच के यात्रियों ने चेन खींची और नीचे उतर गये। यह घटना चित्तूर जिले के कुप्पम शहर के पास हुई। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन के गुडियाट्टम रेलवे स्टेशन से गुजरने के कुछ मिनट बाद धुआं देखा गया। अधिकारियों ने कहा कि धुआं ब्रेक जाम के कारण था। घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ।
ट्रेन रुकते ही रेलवे स्टाफ ने 12 मिनट के अंदर ब्रेक में आई खराबी को दुरुस्त कर लिया। ठीक 12 मिनट बाद ट्रेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। इसलिए चेन्नई-बेंगलुरु एक्सप्रेस डबल डेकर ट्रेन आज 12 मिनट की देरी से चली।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply