खड़गवां,@सड़क के ऊपर सड़क निर्माण के बंदरबांट के मामले का भाजपा ने किया खुलासा

Share

-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत मेरो में सड़क के ऊपर सड़क निर्माण कर 18 लाख के बंदरबांट के मामले का भाजपा ने किया खुलासा। भाजपा ने लोक निर्माण विभाग से शिकायत कर 14 दिनो में कार्यवाही करने लिखा पत्र।
गत दिवस पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ ग्राम पंचायत मेरो पहुंचे। स्थानियजनो के बीच उन्होंने सड़क के ऊपर बनी सड़क पर पहुंच कर बताया कि मुख्य मार्ग से हाईस्कूल मेरो तक पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 18.08 लाख रूपए राशि से सीसी सड़क निर्माण कराया गया है। जबकि आपके ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच के द्वारा बताया गया की पूर्व में भी उक्त मार्ग पर सीसी सड़क का निर्माण हो चुका था, उसी के उपर दोबारा कार्य कर लीपापोती का काम किया गया। लोकनिर्माण विभाग के कार्यालयीन आदेश के बाद निर्मित सड़क की मोटाई 12 इंच की जगह केवल 6 इंच है और लंबाई &19 मीटर की जगह केवल 240 मीटर ही बना कर इतिश्री कर लिया गया है। इस तरह से लोक निर्माण विभाग और संबंधित ठेकेदार के द्वारा बिना किसी डर भय के शासन के साथ धोखा धड़ी करते हुए जनता के टेक्स के पैसों का बंदरबांट किया जाना काफी दुर्भायपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा की इससे पूर्व ग्राम मंगोरा में बिना सड़क निर्माण कराये हुए भी राशि का भुगतान आपके लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा चुका है। जिसकी शिकायत के बाद भी लोकनिर्माण विभाग द्वारा आज दिनांक तक संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों के उपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न किया जाना विभाग की संलिप्तता पर भी उंगली उठना लाजमी है। श्री जायसवाल ने कहा की पूरे क्षेत्र में आज हर ओर लूट का माहौल कांग्रेस सरकार में हावी हो चुका है। अधिकारी कर्मचारी कांग्रेस सरकार के डर में कार्यवाही करने से कतरा रहे है क्योंकि इसमें सत्तासीन नेता के परिवारजन शामिल नजर आ रहे है। इस मामले पर भाजपा ने लोकनिर्माण विभाग मनेंद्रगढ़ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत करने के साथ संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के ऊपर त्वरित कार्यवाही करने कहा है। कार्यवाही 14 दिनो में नही होने पर भाजपा के द्वारा लोक निर्माण कार्यालय का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, जिला मंत्री अरुणोदय पाण्डेय, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति धनंजय पाण्डेय, सुरेश श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील सिंह, मंडल महामंत्री धरमपाल सिंह, पूर्व सरपंच रंजित सिंह, सतेंद्र साहू, हेंद्रपाल मार्को, दिनेश भगत, भागवत विश्वकर्मा, शिव कुमार सहित काफी संख्या में स्थानियजन उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply