कुसमी@जान की सुरक्षा को लेकर कुसमी की जनता सड़क पर उतरने के लिए हुई मजबुर

Share

कुसमी,14 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के छोटे से शहर कुसमी मे सड़क दुर्घटना में बुधवार को अजय दुबे नाम के युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई है मौत के बाद से लोग इतने डर चुके हैं की सड़क पर उतरकर जनता सुरक्षा की मांग शासन प्रशासन से कर रही है, आम जनता ने सरगुजा कमिश्नर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम एसडीओपी को सौपा है ज्ञापन में मिर्तक अजय दुबे के परिवार के लोगो को 10 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य की नौकरी हिंडालको कम्पनी में दिलाने के मांग के साथ दो अन्य मांग की गई है, दरसल इस हादसे के बाद से कुसमी वासी काफी डर चुके है अपनी जान की सुरक्षा को लेकर ,और अब आम जनता के बीच से वो तस्वीर निकलकर भी सामने आई जिससे अधिकारी कर्मचारियों के समझने के लिय यह काफी है की कुसमी शहर में जनता की जान और जानमाल की सुरक्षा में अगर कोई लापरवाही हुई तो यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि सत्ता पक्ष का हो या फिर विपक्ष का हो वो आम जनता के साथ सड़क पर उतरकर शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाएंगे आज के आंदोलन में यह देखने को मिला लोगो ने इस हादसे से काफी आहत लगे, लोग चाहते है की कुसमी की जनता सड़क में डर डर के चलने पर मजबूर न रहे शासन प्रशासन के लोग जनता की मांगों पर शुद्ध ले जिससे हादसे शहर के अंदर न हो ,लोगो का आरोप देखने को मिला की लोग जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ है वहा की सड़क डामरीकृत सड़क नही है जिससे वहा पर धूल के साथ सड़क खराब होने का आरोप पीडब्लूडी के अधिकारी और ठेकदार पर लगा है साथ ही लोग हादसे की वजह हिंडालको कम्पनी में बाक्साइड परिवहन कर ट्रक पर लगा रहे लोगो ने हिंडालको कम्पनी में बाक्साईड परिवहन ट्रक से होने वाले दुर्घटना में अगर किसी की जान जाती है तो 10 लाख मुआवजा और नौकरी हिंडालको कम्पनी से दिलाने की मांग है वही पिछले कई साल पुर्व बने बाई पास सड़क को चालु करवाने और शहर में भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने की मांग रखी है, मांगो पर करवाही शुरू नही हुई तो रविवार से हिंडालको की ट्रक को कुसमी शहर में रोका जायेगा और फिर शहर बंद करने की बात लोग करते नजर आए ,बहरहाल कुसमी के जनता और सत्ता पक्ष विपक्ष के जनप्रतिनिधि एक साथ सड़क पर बैठकर शासन प्रशासन के लोगो को यह संदेश देने की कोशिश की है की कुसमी की जनता की सुरक्षा से बढ़कर उनके लिए कुछ नही है और मांगों पर शुद्ध नही लिया गया तो आगे आंदोलन भी करेंगे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply