अम्बिकापुर,@बिना कानून के जानकार लोग पक्षकारों को डाल रहे परेशानी में

Share

अम्बिकापुर,14जुलाई 2023 (घटती-घटना)। जिला अधिवक्ता संघ अम्बिकापुर के सभाकक्ष में हेमंत तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता में शुक्रवार को आमसभा आहूत की गई। मंच का संचालन जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय तिवारी द्वारा किया गया। आम सभा में जिला अधिवक्ता संघ के अप्रैल से जून तक का आय-व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अम्बष्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर तथा कार्यालय कलेक्टर परिसर में तथा आस-पास दुकानों में तथा परिसर के अंदर बिना किसी अर्हता के तथा लायसेंस के मुख्तारनामा आम एवं खास, वसीयतनामा, अनुबंध पत्र, न्यायालयों में प्रस्तुत होने वाले आवेदन तैयार किए जा रहे हैं, जबकि, उपरोक्त सभी आवेदन तैयार करने के लिये अधिवक्ता ही वैधानिक रूप से अधिकृत हैं। दुकानों में तथा न्यायालय परिसर में बैठे अधिवक्ता लिपिक तथा कुछ अवांछित लोगों द्वारा पक्षकारों को गुमराह करते हुए आवेदन तथा उपरोक्त सभी प्रकार के विलेख तैयार कर रहे हैं। जिससे पक्षकार द्वारा विधिक स्थान पर प्रस्तुत करने पर उसमें कमियां रह जाती हैं, जिसका लाभ दूसरे पक्ष को मिल जाता है तथा जो सही व पात्र लोग हैं, उनके साथ अन्याय हो जाता है। इस प्रकार से बिना कानून के जानकार व्यक्तियों द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज व विलेख जो कभी कभी पक्षकारों को नुकसान पहुंचाते हैं एवं उन पक्षकारों की अज्ञानता का लाभ धूर्त का चालाक किस्म के लोग उठा रहे हैं। उसके संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया कि, उपरोक्त वैधानिक दस्तावेज सिर्फ लायसेंसशुदा अधिवक्ता द्वारा ही तैयार किया जाए तथा प्रारूपकर्ता के रूप में अधिवक्ता द्वारा अपना हस्ताक्षर करने पर ही कार्यालयों में तथा उसके सत्यापन करने वाले अधिकारियों, नोटरी के समक्ष प्रस्तुत की जाए। आमसभा में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि, सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की बात कही थी, परंतु आज तक अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं किया गया। जिसके संबंध में सरकार को आमसभा के माध्यम से अवगत कराया जाए। साथ ही साथ जिला एवं सत्र न्यायालय अम्बिकापुर का भवन काफी पुराना व जर्जर हो गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकता है। उक्त स्थिति को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ प्रांगण में नवीन कम्पोजिट भवन का प्रस्ताव उच्च न्यायालय के समक्ष है, जिसके संबंध में सरकार द्वारा वित्तीय वजट का प्रावधान करते हुए कम्पोजिट भवन का निर्माण शीघ्र कराया जाए। इस दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा आमसभा के माध्यम से किया गया। अधिवक्ताओं की आमसभा को उपरोक्त विषयों पर अधिवक्ता एसपी तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, अरविन्द सिंह (गप्पु), राजीव सिन्हा, पीआर कश्यप, अशोक दुबे ने संबंधित विषयों पर अपना सुझाव दिया। आमसभा में केएन तिवारी, गजेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, प्रमोद तिवारी, रवि कुमार वर्मा, उमंग दुबे, गिरजानंद सिंह, मिथलेश सिंह, मनोज गुप्ता, चन्द्रेशनंदन झा, शिवशंकर सिंह, शाहिद खान, उमर हयात अली आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply