सूरजपुर ,14जुलाई 2023(घटती-घटना)। जमीन विवाद पर दो पक्षों में आज खूनी संघर्ष हो गया है। पुलिस द्वारा मामले के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर अन्य फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया है। लटोरी पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत कल्याणपुर के कोलता निवासी प्रार्थी 28 वर्षीय शंभु प्रधान पिता प्रफुल्ल प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि गांव के एक शासकीय भूमि पर उसके रिश्तेदार बेगु प्रधान का वर्ष 1955 से कब्जा है। उक्त भूमि पर वर्षों से फसल लगाकर जीवनयापन किया जा रहा है। इसी बीच आरोपी माखन जायसवाल द्वारा उक्त भूमि का सेटलमेंट पट्टा होने की बात कहकर उक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। बेगु प्रधान द्वारा उक्त भूमि फिलहाल लौकी व डोडका का उत्पादन किया गया है। जिस पर आज उक्त सब्जी को तोड़ने जब खेत में पहुंचा तभी आरोपी क्रमशः माखन जायसवाल, विनोद जायसवाल, मनोज जायसवाल, रति जायसवाल, अक्षत एक राय होकर मौके पर पहुंचकर प्रार्थी व उसके रिश्तेदारों पर जान से मारने की धमकी देते हुए प्राणघातक हमला कर दिया गया। साथ ही सब्जी के फसलों को नष्ट कर दिया गया है। घटना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 147, 148, 149, 294, 506, 323, 427 के तहत जुर्मदर्ज करते आरोपी माखन जायसवाल, रति जायसवाल, विनोद जायसवाल को हिरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दिया है।
