Breaking News

रायपुर@इस्तीफे के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी प्रक्रिया इस्तीफा दिया नहीं जाता है, ले लिया जाता है

Share


रायपुर,13 जुलाई 2023 (ए)।
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपना इस्तीफा दे दिया है। मंत्री प्रेमसाय सिंह ने इस्तीफे के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने इस बात को स्वीकारा है कि उनसे इस्तीफा मांगा गया था, जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल को भेज दिया है। हालांकि ये पूछे जाने पर कि आखिरी चुनाव के पहले ऐसी क्या वजह रही, कि उनके इस्तीफा मांगा गयाहै, जवाब में प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि, ये मुख्यमंत्री का निर्देश है। मुख्यमंत्री ही कैबिनेट के प्रमुख होते हैं।
टेकाम ने कहा कि इस्तीफा दिया नहीं जाता है, ले लिया जाता है। पार्टी का आदेश होता है, उसके मुताबिक काम करना होता है। शिक्षा मंत्री रहे टेकाम ने कहा कि पार्टी के निर्देश के मुताबिक वो आगे काम करेंगे। चर्चा है कि शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के इस्तीफे के बाद मोहन मरकाम को शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया जा सकता है।हालांकि चर्चा तो ये भी कई अन्य मंत्रियों से भी इस्तीफे मांगे गये हैं। देर रात तक उन सभी का भी इस्तीफा आ जायेगा, जिसके बाद कल राजभवन में शपथ ग्रहण किया जायेगा।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply