कुसमी@अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत,प्रशासन ने 25 हजार की सहायता मृतक के परिजनों को दिया

Share


कुसमी ,13 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। राजपुर कुसमी मार्ग में जनपद पंचायत के पास सड़क दुर्घटना में मोटर सायकल सवार युवक अजय दुबे की मौत बुधवार की रात करीब 10 बजे हो गई है।दरसल जानकारी के मुताबिक अजय दुबे चांदो जोधपुर गांव का रहने वाला था और कुसमी में काफी सालों से रह रहा था , कुसमी में रहकर अजय ने स्कूल में पढ़ाई कर शिक्षा भी प्राप्त किया है और कुसमी में रहकर ही कामकाज कर अपना जीवन निर्वहन कर रहा था की बुधवार की रात जब वो किसी काम से सेमरा गांव की ओर गया था और वापस कुसमी की और आ रहा था की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल में ही हो गई, फिर लोगो को जब पता चला तो लोग एकजुट होकर हो हल्ला करने लगे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को शांत कराया ,लेकिन कुसमी में इस मौत से लोग एकबार फिर डर सा गए है और इस तरह की घटना का दोष शासन प्रशासन के लोगो पर लग रहा है क्योंकि आपको बता दे की कुसमी शहर पहाड़ में बसा हुआ छोटा सा एक शहर है जिसकी एक तरफ घाट तो दूसरी ओर ढलान सीधा जिसकी वजह से वाहन चालक काफी तेज रफ्तार से ढलान सड़क पर चलते है और रात में सुनसान पाकर वाहन की गति काफी रहती है और इसी वजह से ज्यादातर दुर्घटना होती है, वही कुसमी के सामरी पाठ से रोजाना काफी संख्या में बक्साइड ट्रक का भी संचालन होता है जो कुसमी की मुख्य शहर से होते हुए ही आगे की ओर जाती हैं शासन प्रशासन की लापरवाही इस लिए लोग मानते हैं क्योंकि बीते कई वर्ष पहले नगर पंचायत गेट के पास से बाईपास सड़क कुम्हारपारा के अंतिम छोर से बना लेकिन कुम्हार पारा से आगे कंजिया ग्राम जाने के लिए प्रधानमंत्री की सड़क होने की वजह से भारी वाहन जाने पर रोक लगा दी गई जिससे बाईपास सड़क के बनने से भी लोगो को राहत नही मिली,जब भी सड़क दुर्घटना होता है तो लोगो की नाराजगी सामने आती है,वही इस और प्रशासन के उच्च अधिकारी भी रुचि नहीं रखते कुछ साल नौकरी करने के बाद ट्रांसफर पाकर दुसरे जगह चले जाते है लेकिन कुसमी की जनता की समस्या का निदान नही हो पाता है और स्थानीय लोग मांग करते करते थक जा रहे,कुसमी में कुछ लोग तो ऐसे भी है जो रात में ट्रक सहित अन्य वाहनों की रफ्तार की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से घर में ही रहना उचित समझते है,बहरहाल किसी की भी मौत अगर होती है तो उसके परिवार पर दुख का पहाड़ तो टूट ही ज्याता है और जब कोई युवा वर्ग की मौत होती है तो और भी ज्यादा दुख होता है,अब देखने वाली बात होगी की इस सड़क दुर्घटना के बाद क्या कुसमी की जनता की सुरक्षा का ध्यान जिम्मेदार लोग जल्द लेंगे ।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply