अम्बिकापुर,@हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए किया गया भूमिपूजन

Share


अम्बिकापुर,13 जुलाई 2023(घटती-घटना)। स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने के लिए शहर के कई स्थानों पर हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला जा रहा है। इसी के तहत उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मार्गदर्शन में शहर के नावागढ़ वार्ड क्रमांक 40 स्थित अब्दुल हमीद चौक रिंग रोड में हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर युनानी अस्पताल का निर्माण कराया जाना है। गुरुवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शहर सिंहदेव व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, त्रिशला सिंहदेव व ऐश्वर्या सिंहदेव, वार्ड के पार्षद फौजिया नाज इद्रिसी, नुजहत फातमा द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान मो. इस्लाम, मो. बाबर, राजू खान, निकी खान, रियाजुल हक, मुनाशिफ, रसीद खान, सादीक, गुलाम, मोनू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply