अम्बिकापुर,13 जुलाई 2023(घटती-घटना)। शहर के आईटीआई कॉलेज के छात्रावास में काफी समय से वार्डन द्वारा छात्रों से वसूली किया जा रहा था। छात्रावास में लगभग 80-100 छात्र रहते हैं। जहां उन्हें साल भर की भोजनवित्ति राशि मिलती है। सालभर की राशि में वार्डन द्वारा केवल छात्रों को छ: माह की ही राशि दी जाती थी। यहां तक की अर्धउपस्थिति के नाम पर उन्ही से कुछ राशि की मांग की जाती थी। जबकि ऐसा कोई प्रावधान नही है। किसी छात्र द्वारा राशि नही दिए जाने पर उन्हें छात्रावास से निकाल देने की बात कह कर वार्डन द्वारा डराया जाता था। ऐसी स्थिति उत्पन्न होता देख छात्रावास में रह रहे आर्थिक स्थिति में कमजोर छात्र मानसिक रूप से प्रताडि़त होते थे। छात्र लगन से यहां रहकर अध्ययन करने आते हैं और ऐसा मामला देख छात्र काफी परेशानी में पड़ रहे थे। छात्रों ने अपनी समस्या को गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के समक्ष रखा जिसपर संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों के लिए संघ के बैनर तले कलेक्टर से पूरे मामले की 6 जुलाई को शिकायत की गई इस दौरान आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता साथ अन्य पदाधिकारी एवं छात्र उपस्थित हुए। जिसपर कलेक्टर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उचित आश्वासन दिया एवं जांच करने की बात कही। इसी बीच छात्रावास में रहे रहे छात्रों के ऊपर वार्डन द्वारा मामले को दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था ततपश्चात छात्रावास से वार्डन को बर्खास्त किया गया। जिससे छात्र काफी खुश दिखे। छात्रों के मन से उनके हक का राशि न मिलने का डर साथ ही अन्य नुकसान का डर अब खत्म हुआ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …