रायपुर,@विधानसभा के अंतिम सत्र पर किसान-कर्मचारियों की नजर

Share


रायपुर, 12 जुलाई 2023 ( ए)
वर्तमान कांग्रेस सरकार के अंतिम विधानसभा सत्र को देखते हुए कई संगठनों ने घेराव का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्र के पहले दिन विधानसभा का घेराव करेगी। साथ ही साथ अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी घेराव करने का नोटिस दिया है। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख अनिल दुबे ने बताया कि विश्व धरोहर सिरपुर को बचाने के लिए किसान सत्याग्रह चल रहा है। सत्याग्रही किसान फसलों के समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, बंद मंडियों को चालू करने और आदिवासी जमीन के डायवर्सन को निरस्त करने की मांग को लेकर विधानसभा के पहले दिन घेराव करेंगे।
इसी तरह छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने भी 6 सूत्रीय मांग को लेकर विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि 21 जुलाई तक मांग पूरी नहीं होने की दशा में 1 अगस्त से नियमित कर्मचारियों के साथ अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply