रायपुर,12 जुलाई 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग में 6 कर्मचारियों को पदोन्नति के बाद नयी पोस्टिंग दी गयी है। छह कर्मचारियों को सहायक सूचना अधिकारी से सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गयी है। जिन कर्मियों का प्रमोशन हुआ है, उनमें माखनलाल ध्रुव को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत रखा गया है, वहीं लल्लुदास मानिकपुरी को जनसंपर्क कार्यालय कोरिया, अनिल कुमार वर्मा को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत, रचना मिश्रा को जनसंपर्क कार्यालय बिलासपुर में यथावत, ओमप्रकाश डहरिया को जनसंपर्क संचालनालय और अशोक चंद्रवंशी को जनसंपर्क संचालनालय में यथावत रखा गया है।
