सूरजपुर,@ग्रा.पं ओड़गी के सचिव के खिलाफ लिखित शिकायत

Share


सूरजपुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत ओड़गी के सचिव के खिलाफ एक लिखित जिला पंचायत सीईओ व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया कि सचिव प्रमोद सिंह के द्वारा अपने लोगों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से चौदहवें वित एवं पन्द्रहवें वित की राशि आहरित कर लिया गया है ग्राम पंचायत ओड़गी में सचिव के पद पर प्रमोद सिंह 6 वर्ष से पदस्थ हैं। गौरतलब है कि प्रमोद सिंह के द्वारा अपने कार्य को अत्यंत ही लापरवाहीपूर्वक किया जा रहा है। ग्राम पंचायत को आवंटित चौदहवे वित एवं पन्द्रहवें वित की राशि को मनमानी ढंग से आहरित किया जाता है। तथा अपने लोगो के माध्यम से स्वंय को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से चौदहवे वित एवं पन्द्रहवें वित की राशि आहरित की जाती है। किसी भी जनप्रतिनिधि की बात नही सुनते है। जिस कारण ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि काफी आक्रोषित है। सरपंच का डी.एस.सी. भी सचिव अपने पास यह कह कर रखा है, कि यह डी. एस. सी. भी सचिव के पास रहता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओड़गी का निर्देश है। मेरे द्वारा बार-बार मागें जाने पर भी इसी निर्देश का हवाला दिया जाता है। जिसके कारण पूर्ण रूप से यह संदेह है कि सचिव के द्वारा मुलभूत एवं पन्द्रहवें वित राशि का दुरूपयोग किया गया है, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गंभीरता से लिया और उन्होंने तत्काल जिले के उच्च अधिकारी से बात कर निराकरण का भरोसा दिलाया और उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच भी होगी ज्ञापन सौंपा के दौरान सरपंच व‌ जनपद पंचायत सदस व उप सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply