मनेंद्रगढ़@साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न,सभी शासकीय परिसर में फलदार व छायादार पौधा लगाने कलेक्टर ने दिया निर्देश

Share


मनेंद्रगढ़,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना और रीपा की गहन समीक्षा की। उन्होंने जन चौपाल, जन शिकायत, पीजी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाब दावा प्रस्तुत करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने गौठान में गोबर खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी गौठानों में गोबर खरीदी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वन, कृषि, उद्यानिकी और रेशम विभाग के अधिकारियों से वर्मी कम्पोस्ट खाद हेतु मांग पत्र शीघ्र भेजने तथा मांग के अनुरूप उठाव करना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सहायक पंजीयक सहकारिता से जिले में रासायनिक खाद की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली तथा समय पर कृषकों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुग्गा ने डीएफ़ओ से वृक्षारोपण की तैयारी तथा पौधे की उपलब्धता के संबंध में की जानकारी ली। उन्होंने सभी शासकीय भवनों, गोठानों, स्कूलों, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा रीपा में फलदार व छायादार पेड़ लगाने संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिए। सभी शासकीय भवन परिसर में 17 जुलाई को हरेली तिहार के दिन अभियान चलाकर 5-5 पौधे लगाने के निर्देश दिये गए। रोपित पौधे को बचाने की जç¸म्मेदारी भी संबंधित संस्था की होगी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों के जीर्णोद्धार कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और जितने भी कार्य पूर्ण हो गए है, उन्हे पोर्टल में अपडेट करने को कहा। अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने और प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने की बात की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राज्य में खरीफ फसल बुआई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण के लिए ’रोका छेका’ प्रथा प्रचलित है, उन्होंने स्थानीय परिस्थिति के अनुरूप रोका-छेका अभियान चलाकर ग्रामीण जनों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ श्री एलएन पटेल, प्रभारी अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, प्रभारी सहायक आयुक्त और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता सोम, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैकरा, श्री प्रवीण भगत, अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 48 आवेदन
समय सीमा की बैठक के उपरांत आयोजित जनदर्शन में 48 लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में मुख्य रुप से राजस्व मामलों, बिजली सम्बन्धी समस्या, राशन कार्ड, भूमि अतिक्रमण, रोज़गार की माँग, लंबित मजदूरी भुगतान, वनाधिकार पत्र, मनरेगा तथा अन्य मामलों से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुए।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply