लखनपुर@शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के दो अलग-अलग मामले में थाना प्रभारी सहित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Share


लखनपुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड के ग्राम सिंगीटाना गौठान मद व ग्राम गुमगराखुर्द खेल मैदान में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। गौठान मद व खेल मैदान के भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर 12 जुलाई दिन बुधवार को ग्राम सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों के द्वारा लखनपुर थाना सहित केवरा तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुमगरा खुर्द आमा टिकरा स्कूल मैदान खसरा क्रमांक 67/1 रकबा 17.9990 में विगत वर्ष पूर्व ग्राम वासियों के द्वारा पौधा लगाया गया था। कमला बाई पति प्रेम सागर निवासी अंबिकापुर, रिंकू गोस्वामी पिता स्वर्गीय रुशन गोस्वामी गुमगराकला निवासी के द्वारा स्कूल मैदान में लगे पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया तथा अवैध रूप से स्कूल खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर बुधवार को ग्राम सरपंच विजय कुमार उर्रे उपसरपंच राजेन्द्र कुमार दास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण केवरा तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम बी आर खांडे को ज्ञापन सौंप अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की गई है जिस पर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन ग्रामिणों को दिया गया है। वहीं दूसरे अतिक्रमण मामले में ग्राम सिंगीटाना के गौठान मद के शासकीय भूमि जबरन गांव के ही धनीलाल कुजुर के द्वारा अवैध कब्जा कर हल चलाया जा रहा था। ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर जोताई करने से मना किया गया। अतिक्रमण कारी के द्वारा गाली-गलौज कर धमकी दी जाती है। तथा ट्रैक्टर वाहन के माध्यम से शासकीय भूमि पर जोताई का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को ग्राम सरपंच विफन राम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण लखनपुर थाना पहुंच थाना प्रभारी को आवेदन देकर शासकीय भूमि पर जोताई पर रोक लगाए जाने की मांग की है। सरपंच पति विफल राम लकड़ा, धनेश्वर मनराज विनोद कमल मिंज विजय प्रमिला इतवारी श्याम भाई, गुमगराखुर्द सरपंच विजय कुमार उर्रे, राजेंद्र कुमार दास पंच दूजो भाई मुंडेश्वरी नंदलाल बाबूलाल विमला फेकू दास, निर्मला सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@सडक पर लड़ रहे मवेशी ने ग्रामीण को कुचले,मौत

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। ग्राम पर्री के टिकरा के पास रविवार की शाम को …

Leave a Reply