अम्बिकापुर,@मब्स महिला समूह का मिनी स्टोर का शुभारंभ

Share


अम्बिकापुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)।. ग्राम परसा की महिला उद्यमी बहुदेशीय सहकारी समिति (मब्स) ने जिले में उदयपुर विकासखंड के ग्राम गुमगा में एक मिनी स्टोर की शुरुआत की है। अदाणी फाउंडेशन की पहल से गुमगा गांव में शांतिग्राम टाउनशिप के व्यापारिक परिसर में सोमवार को मिनी स्टोर का उद्घाटन किया गया। मिनी स्टोर खोलने का मुख्य लक्ष्य स्थानीय निवासियों को ताजी और जैविक सब्जियां उपलब्ध कराना है, साथ ही मसाले, सैनिटरी पैड, हैंडवॉश, फिनाइल और डेयरी उत्पादों सहित मब्स द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन कर बिक्री करना है। मिनी-स्टोर के खुलने से मब्स को न केवल आय का एक अतिरिक्त स्रोत उत्पन्न होगी बल्कि संगठन में शामिल महिलाओं के समग्र विकास में भी योगदान देगी। इससे गांव के किसानों को सीधे उनसे उपज प्राप्त करने का भी लाभ मिलेगा। गांव में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्थानीय किसानों को समर्थन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत स्थानीय समुदाय की सेवा के अलावा, मिनी स्टोर दीदी की रसोई और एवीएम स्कूल में सब्जियों की आपूर्ति करेगा। महिला उद्यमी बहुदेशीय सहकारी समिति की यह पहल अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर टीम के सहयोग से संभव हुई है। मिनी स्टोर के उद्घाटन समारोह में अदाणी इंटरप्राइजेज से राम द्विवेदी (क्लस्टर एचआर प्रमुख) और सत्येन्द्र बघेल (क्लस्टर वाणिज्यिक प्रमुख) उपस्थित थे, जिन्होंने ग्रामीण समुदायों के उत्थान में ऐसी पहल के महत्व पर जोर दिया। राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के सामाजिक सरकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा अपने परियोजना प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार के लिए कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने ग्राम परसा में अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिला बहूउद्देशीय सहकारी समिति (मर्यादित) की शुरुआत 20 जुलाई 2017 को की गई थी जिसमें पांच ग्रामों की 150 से अधिक महिलाएं शामिल हैं, और 60 से अधिक महिलाओं को समिति के द्वारा रोजगार प्रदान किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर महिलाओं को आजीविका संवर्धन के लिए मार्गदर्शन एवं सहायता उपलब्ध कराना है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply