अम्बिकापुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के समन्वय से जिले में संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुड़े सदस्यों ने एसपी सुनील शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान एवं परामर्श केंद्र के कार्यों एवं उपलब्धियों से एसपी को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान से सरगुजा जिले में समुदाय में व्यापक जन जागरूकता हुई। समुदाय के द्वारा सरगुजा पुलिस के इस अभियान को व्यापक समर्थन मिला है। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने कहा कि नशा से समाज की आर्थिक क्षति एवं अपराधों में वृद्धि होती है। सरगुजा पुलिस नशामुक्ति हेतु हरसंभव प्रयास करेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला ने कहा कि नशा से युवा ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं । वरिष्ठ समाजसेविका ब्रम्हकुमारीज केन्द्र अम्बिकापुर प्रमुख विद्या बहन ने जागरूकता अभियान एवं परामर्श के साथ ध्यान योग का माध्यम भी नशा पीडि़तों के लिए लाभदायक है। वरिष्ठ समाज सेविका वन्दना दीदी ने कहा कि नशा से समाज में महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती हैं। वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय सरगुजा सम्भाग प्रभारी छत्तीसगढ़ एलायंस फॉर बिहैवियर चेन्ज सह निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि समुदाय एवं खासकर युवाओं में व्यवहार परिवर्तन के लिए सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के इस अभिनव पहल को छत्तीसगढ़ में ही नहीं वल्कि कई राज्यों में समुदाय के द्वारा सराहना किया गया। इस दौरान अनिल कुमार मिश्रा, आर्ट आफ लिविंग के अजय तिवारी, गायत्री परिवार से सरस्वती तिवारी एवं अमृता जायसवाल दीदी, सुनिधि शुक्ला शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …