अम्बिकापुर@क्या पैसे के लालच में आर्शीवाद हॉस्पीटल ने महिला को मौत के मुंह में ढकेला…जबकि गायत्री हॉस्पीटल मृतिका को आईसीयू में डालकर अपने नए भवन का भरपाई जल्द करने की हड़बड़ी में है…

Share

  • निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत
  • परिजन ने थाने में की शिकायत

अम्बिकापुर,12 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। अंबिकापुर में मानकों को ताक पर रख कर संचालित हो रहे निजी अस्पतालों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक निजी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वहज से एक महिला की मौत हो गई। दरअसल पीडि़त परिजनों का आरोप है कि ममता अग्रवाल नाम की महिला को पित्त की तैली में पथरी होने पर परिजन उसे शहर के ठाकुरपुर रेलवे स्टेशन के पीछे अजिरमा बेरियर के पास स्थित आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराए थे। अस्पताल प्रबंधन ने महिला का लेजर पद्धति से ऑपरेशन करने की सलाह दी थी। जिस पर परिजन राजी हो गए। लेकिन लेजर आपरेशन न करने के बजाए डाक्टरों ने महिला का ओपन सर्जरी कर दिया। वहीं कुछ देर बाद महिला की तबियत बिगडऩे लगी। इधर अस्पताल में आईसीसी की सुविधा नहीं होने पर महिला को तत्काल बेहतर उपचार नहीं मिला पाया। ऐसे में परिजन गंभीर हालत में पीडि़त महिला को गायत्री अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला का पल्स नहीं चल रहा है और उसका ब्रेन भी डेड हो चुका है। बावजूद उसके गायत्री अस्पताल बनारस रोड स्थित के डॉक्टरों ने महिला को आईसीयू में भर्ती कर दिया। वहीं कुछ घंटे उपचार करने के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। वहीं परिजनों ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े किए हैं कि जब अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं थी तो किस आधार पर महिला का ओपन सर्जरी किया गया। महिला की मौत से सहमे परिजनों ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में की है। साथ ही निजी दोनों अस्पताल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग पीडि़त परिजनों ने की है।


Share

Check Also

कोरिया@महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली भव्य रैली

Share कोरिया,10 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर …

Leave a Reply