श्रीनगर,11 जुलाई 2023 (ए)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश रचने के मामले में जम्मू कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनआईए ने कहा कि ये छापेमारी घाटी के दक्षिण कश्मीर के जिलों में पांच स्थानों पर चल रही है। उन्होंने कहा, आरसी 5/2022/ एनआईए/जेएमयू के मामले के तहत छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि फिजिकली और साइबरस्पेस दोनों तरह से साजिश रचने और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर में सुतली बम, आईईडी और छोटे हथियारों के साथ हिंसक तथा आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना का पता लगने के संबंध में है। आतंकवादी संगठनों द्वारा स्थानीय युवाओं और भूमिगत कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए आतंक फैलाने और हिंसा की वारदातों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। एनआईए ने इसकी सूचना मिलने के बाद छापेमारी शुरू की है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …