Breaking News

नई दिल्ली/कोलकाता@बंगाल में हत्याओं की घटनाओं से प्रशासन मुकर नहीं सकता हैःसंबित पात्रा

Share


कहां हैं मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी?
नई दिल्ली/कोलकाता ,11 जुलाई 2023 (ए)।
जब बंगाल में बंगाल में पंचायत चुनाव की गिनती हो रही थी तब भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जम कर ममता सरकार पर हमला बोला और तमाम गंभीर आरोप लगाए। संबित पात्रा ने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है। अब तक पंचायत चुनाव में 45 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में 52 लोगों की जान गई थी। यहां केवल बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ही हत्या नहीं हुई, अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हैं। तल्ख तेवर में भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अगर यह दृश्य बीजेपी शाषित राज्य में देखने को मिला होता, तो अबतक हाहाकार मच गया होता। अब राहुल गांधी कहां हैं…? वह मोहब्बत की दुकान खोलने वाले थे। राज्य सरकार ने संवेदनशील बूथ की सही संख्या नहीं दी, जितने लोग मारे गए हैं, इसमें राज्य के जि़म्मेदार लोग शामिल हैं। फायरिंग, बमबारी मतपेटी को जलाया जा रहा है। ये सारे नेता, जो हाथ पकड़-पकड़ कर राज्यों में खड़े होते हैं, कहां हैं ये सारे नेता? कहां हैं लालू प्रसाद यादव, कहां हैं नीतीश कुमार और कहां हैं मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी? उन्होंने कहा, जिस भूमि से कभी वन्दे मातरम् के शब्द उपजे थे, आज उसी भूमि पर जिस प्रकार की हिंसा हो रही है वह अपने आप में अप्रत्याशित है। इससे पहले इस प्रकार की हिंसा न हमने सुनी थी और न ही देखी थी. चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची बन चुके हैं. सेंट्रल फोर्स होने के बावजूद बंगाल में 45 लोगों की हत्या… ये दिखाता है कि प्रदेश सरकार किस प्रकार प्रायोजित तरीके से इन हत्याओं को अंजाम दे रही थी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सातवां दिन @ खुला पत्र @देश का चौथा स्तंभ को बचाए कौन?

Share @ बचा लो चौथे स्तंभ को अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है…जिम्मेदार लोगों से …

Leave a Reply

error: Content is protected !!