कोरबा @कटघोरा क्षेत्र में हाथियों के विचरण से दहशत,हाथियों की निगरानी में रात भर जुटा रहा वन अमला

Share


कोरबा 11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कटघोरा एवं कोरबा वन मंडल के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जहां कटघोरा वन मंडल के पसान, केंदई व जटगा रेंज मे चार दर्जन से अधिक हाथी सक्रिय है वहीं कोरबा वन मंडल के कुदमुरा लेमरू व कोरबा रेंज में मौजूद हाथियों की संख्या 18 बताई जा रही है। कुदमुरा क्षेत्र में सक्रिय एक दंतैल हाथी बीति रात आगे बढक़र कोरबा रेंज की सीमा में प्रवेश किया और गेराव गांव के पास स्थित जंगल में डेराडाल दिया। जबकि चचिया परिसर में अभी भी एक दर्जन हाथी जमे हुए है। यहां नवजात शावक की मौत के बात दल आगे नहीं बढ़ रहा है जबकि दल में शामिल एक दंतैल अलग होकर जिलगा पहुंच गया । वहीं दो हाथियो की दस्तक एक बार फिर धरमजयगढ़ से हुई है। जो गीत कुंवारी में घूम रहे है । लेमरू रेंज में शनिवार की रात पहुंचे दो हाथी अभी भी यहां के जंगल में मौजूद है। वन अमला ये दोनों हाथियों की निगरानी में रात भर जुटा रहा। गेराव क्षेत्र में दंतैल के पहुंचने की सूचना मिलने पर वन अमला एलर्ट हो गया है और उसकी निगरानी में जुट गया ।फिलहाल वन अमला द्वारा गेराव व आस-पास के गावं में मुनादी कराई जा रही है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply