प्रतापपुर 11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। दरअसल, जिले में हर वर्ष जमीन और खेत पर जाने के रास्ते में विवाद की सैकड़ों घटनाएं सामने आती है। जिसमें से कई घटनाएं खूनी संघर्ष और जातिगत संघर्ष में भी बदल जाती है इसमें कहीं ना कहीं राजस्व विभाग के पटवारी व राजस्व निरिक्षक का हाथ होता है
ऐसा ही एक मांगला प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मानी मैं आया है जिसमें ग्राम पंचायत मानी निवासी अब्दुल रहमान अरमान गुलजमान और शेरजमान के नाम नाम से खसरा नंबर 626 0.39 हेक्टेयर भुमि स्थित है जो आज 50 साल से उसने काबीज है जिसमें रामगांव निवासी कुछ लोगों द्वारा इस वर्ष गर्मी में बिना जमीन मालिक की उपस्थिति में आर आई द्वारा पटवारी के बिना उपस्थिति में माफ कर उक्त जमीन पर बताया गया कि यह उनका जमीन है गलत ढंग से सीमांकन कर किसी दूसरे को जमीन बता दिया जिस पर हम गांव निवासी आसन महावीर प तिलकधारी द्वारा जोताई किए हुए भूमि पर आज फिर से जुताई कर दिया गया बलपूर्वक यह कहते हुए कि हमारा जमीन है 15-20 लोग जोताई कर दिए जिसकी रिपोर्ट थाना प्रतापपुर में भी कराई गई है जांच प्रक्रिया में है राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार गलत ढंग से जमीन नापने से आए दिन विवाद होते रहते हैं अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है। इस संबंध में वर्तमान कलेक्टर संजय अग्रवाल से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है इस प्रकार के उसे गलत ढंग से आर आई पटवारी द्वारा जमीन नापने मैं गलत पाए जाने पर उनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …