Breaking News

अम्बिकापुर@70 लीटर जल उठाकर शिव भक्त कैलाश गुफा के लिए रवाना

Share

अम्बिकापुर,11 जुलाई 2023 (घटती-घटना)। सावन के पहले सोमवार को बलरामपुर से पहुंचे एक शिव भक्त ने शहर के शंकरघाट से 70 लीटर जल उठाया और बोल बम है हर महादेव नारों के साथ कैलाश गुफा के लिए रवाना हुए। शिव भक्त जो बतौली, लमगांव होते हुए बुधवार को कैलाश गुफा पहुंचेंगे और उसके पश्चात भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। 70 लीटर जल के साथ अब तक की यह अंबिकापुर में सबसे बड़ी कांवर यात्रा मानी जा रही है। इन अनूठे शिव भक्तों को देखने मार्ग पर लोगों की भीड़ भी बनी रही।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply